Farmers News : घर के आगे ढोल बजवाकर कर्ज तले दबे किसान को किया जलील

Hanumangarh News
Farmers News : घर के आगे ढोल बजवाकर कर्ज तले दबे किसान को किया जलील

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कर्ज न चुकाए जाने पर बैंक की ओर से संबंधित किसान के घर के आगे ढोल बजाकर किसान को पूरे गांव में जलील करने का मामला सामने आया है। मामला हनुमानगढ़ के गांव दूधवाली ढाणी का है। शुक्रवार को किसान कालूराम नायक ने अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव मंगेज चौधरी से मुलाकात कर उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी दी। हनुमान खारडूं अराइयांवाली ने कहा कि किसानों की ओर से कर्ज में दबकर आत्महत्या करने के मामले पूरे प्रदेश में सामने आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण किसानों को कर्ज के कारण मानसिक तनाव में होना देखा गया है। Hanumangarh News

Farmers News : गांव दूधवाली ढाणी का मामला

प्रदेश सरकार ने किसानों के कर्ज पर बैंकों को साफ निर्देशित किया है कि किसानों की जमीन की कुर्की नहीं की जाएगी, परंतु फिर भी बैंक अपनी मनमानी करते हुए किसानों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के लिए उनके घरों के आगे ढोल बजाकर उन्हें पूरे गांव में जलील करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मरुधरा ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों की ओर से दूधवाली ढाणी के किसान कालूराम नायक के घर के आगे ढोल बजाकर उन्हें बैंक का कर्ज चुकाने के लिए प्रताडि़त किया गया। साथ ही डीआरटी कोर्ट के नाम पर धमकाया गया। हनुमान खारडूं ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार एक और किसान हितैषी होने के बड़े-बड़े झूठे वादे करती है। Debt Ridden Farmer

दूसरी तरफ बैंकों की ओर से इस तरह की हरकतें कर किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है। किसान नेता मंगेज चौधरी ने तुरंत प्रभाव से शाखा प्रबंधक विक्रांत से दूरभाष पर बात करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ में कर्ज के चलते किसी भी किसान की जमीन की कुर्की नहीं निकली गई है। डीआरटी कोर्ट के भी कोई ऐसे निर्देश नहीं हैं जिससे बैंक कर्मी किसान के घर के आगे जाकर ढोल बजाकर उसे जलील करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बैंक की ओर से भविष्य में ऐसी कोई भी हरकत कर किसानों को मानसिक प्रताडऩा दी गई तो आंदोलन करते हुए बैंक कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। Hanumangarh News

Kargil Vijay Diwas : मोदी की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी ‘तुम्हारे मंसूबों पर पानी फेरेंगे’…