Israeli Air Strikes: लेबनान पर पिछले 24 घंटे में हुए इजरायली हवाई हमलों में 36 की मौत, 150 घायल: मंत्रालय

Israeli Air Strikes
Israeli Air Strikes: लेबनान पर पिछले 24 घंटे में हुए इजरायली हवाई हमलों में 36 की मौत, 150 घायल: मंत्रालय

बेरूत (एजेंसी)। Israeli Air Strikes: लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों पर पिछले 24 घंटों में हुए इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है, जबकि 150 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार रात को दी। इसने कहा कि बेका क्षेत्र में छह लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए, जबकि नबातीह प्रांत में 30 मौतें हुईं और 121 घायल हो गए। मंत्रालय ने कहा कि माउंट लेबनान में 20 लोग घायल हो गए, जबकि बालबेक हर्मेल जिले में एक व्यक्ति घायल हुआ। लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमलों की शुरूआत के बाद से लेबनान में मरने वालों की कुल संख्या 2,100 से अधिक हो गई है, जबकि 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:– हाफ मैराथन में जिन्द्र पाल काका इन्सां बने चैम्पियन