मनीला। फिलीपींस में आए विनाशकारी ‘राय’ तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और 50 से अधिक लोग अभी लापता बताए गए है। मीडिया ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है। द मनीला बुलेटिन ने रविवार को फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) के प्रवक्ता कर्नल रोडरिक ऑगस्टस अल्बा के हवाले से बताया कि सेंट्रल विसायस क्षेत्र में सबसे अधिक 129 मौते हुई हैं, इसके बाद पश्चिमी विसाय में 22 लोगों की मौत हुई है। अखबार के अनुसार कारागा में 10, उत्तरी मिंडानाओ में सात और ज़ाम्बोआंगा में एक व्यक्ति तूफान संबंधित कारणों से मौत हुई है।
द मनीला बुलेटिन ने सोमवार को बताया कि तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 दी हो गई। 239 लोग घायल है, जबकि कम से कम 52 लोग लापता बताए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में 180,800 से अधिक लोग अभी भी दूसरी जगह रह रहे हैं और बिजली गुल होने की रिपोर्ट है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के अनुसार 16 दिसंबर को राय तूफान के फिलीपींस से टकराने के बाद 3,32,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया। एनडीआरआरएमसी ने 31 लोगों की मौत की सूचना दी है, लेकिन उनमें से केवल चार तूफान संंबंधी कारणों से मौत की पुष्टि की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।