पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डाक्टरों के बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन एक महिला की मौत (Woman Dies) को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबन्धन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतका झज्जर के पास के ही एक गांव जौंधी की रहने वाली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतका का नाम सुशीला निवासी गांव जौंधी बताया गया है। मृतका के बेटे का कहना है कि तीन रोज पहले उसने अपनी माँ को इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बार-बार पूछने के बावजूद भी वहां का मैडिकल स्टाफ उसकी माँ की हालत में सुधार होने की बात कहता रहा। लेकिन बीती देर शाम उसकी माँ ने दम तोड़ दिया।
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि इलाज के नाम पर अस्पताल का स्टाफ उन्हें बरगलाता रहा। यदि समय रहते उसकी माँ का ठीक ढंग से इलाज किया जाता तो हर हाल में उसकी मां की जान (Woman Dies) बच सकती थी। शिकायतकर्ता ने इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में उसे इंसाफ दिए जाने की मांग की है। उधर इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की शिकायत मृतका के परिजनों ने दी है। शिकायत में अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। फिलहाल मृतका के शव का मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।