करंट लगने से किसान की मौत

The death of the farmer due to the current
  • पानी लाइन बदलते वक्त हुआ हादसा

  • हाईटेंशन तार से छू गया था पाइप

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। गाँव देवसर के खेत में पानी की लाइन बदलते वक्त एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस की दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया। वहीं शव परिजनों के हवाले कर दिया।  अशोक कुमार ने बताया कि उसका भाई राजबीर खेतबाड़ी का कार्य करता था। उसके दो लड़की, एक लड़का है।

शनिवार शाम को राजबीर अपने खेत में पानी की लाइन बदलने का कार्य कर रहा था। इस दौरान पानी की लाइन बदलते वक्त लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तारों से टकराने के कारण पाइप में करंट आ गया। करंट लगने से उसका भाई राजबीर बुरी तरह से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए तुरंत चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया व घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच अधिकारी एचसी कुलदीप ने बताया कि मृतक के भाई अशोक कुमार की शिकायत पर कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।