Death from Dengue: डेंगू से बच्ची की मौत ने खोली प्रशासन की नींद, स्वास्थ्य विभाग फील्ड में पहुंचा, करवाई फोगिंग

Sirsa News
डेंगू से बच्ची की मौत ने खोली प्रशासन की नींद, स्वास्थ्य विभाग फील्ड में पहुंचा, करवाई फोगिंग

Death from Dengue: मरीजों की बढ़ी संख्या

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा जिला में बीते सोमवार को संभावित डेंगू से हुई 11 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद से पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी हरकत में नजर आ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि बच्ची की मौत डेंगू से नहीं हुई है। आलम ये है कि इस गंभीर घटना के बाद मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सरसा पूरे तरह से अलर्ट हो गया है। Sirsa News

इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की अलग अलट टीमों ने वार्ड नंबर 19 व 20 की विभिन्न गलियों में डोर टू डोर संपर्क साधकर सेंपल लिए और डेंगू के संभावित मरीजों के आंकड़े जुटाए हैं। काबिलेजिक्र है कि बीते सोमवार को सूरतगढि?ा बाजार की गली बियानी वाली में एक 11 वर्षीय बच्ची की संभावित डेंगू से मौत हो गई थी। बाद में जब यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और अपने अमले को सड़कों पर उतारा। इसी कड़ी में जिला नगरायुक्त के संज्ञान में भी यह मामला लाते हुए अविलंब सभी वार्डों में फोगिंग करवाने की मांग की गई।

इसके बाद देर शाम नगरपरिषद प्रशासन सरसा हरकत में आया और देर रात्रि ही प्रभावित वार्डों में फोगिंग करवाई गई। वहीं जिला में डेंगू संक्रमण के मंगलवार को नो केस और सामने आए हैं जिसके बाद डेंगू संक्रमण का आंकड़ा 196 तक पहुंच गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू संक्रमितों में छह मरीजों का उपचार जिला नागरिक अस्पताल जबकि 12 मरीजों का उपचार शहर के निजी अस्पतालों में जारी है। अभी तक डेंगू से संक्रमित हुए 178 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

इश्तिहारों से किया जा रहा जागरूक | Sirsa News

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो टीम वार्ड नंबर 19 में डोर टू डोर कर संभावित डेंगू मरीजों की जांच कर सेंपल ले रही है, उस टीम को गली अरोड़ा सुनारों वाली में काफी संख्या में संभावित डेंगू के मरीज मिले हैं। अहम बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जहां एक ओर सेंपल जुटाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर आमजन को डेंगू रोकने से संबंधित छपवाए गए इश्तिहारों को भी वितरित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस इश्तिहार में डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छरों के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है कि आखिर यह मच्छर दिन में काटता है और ठहरे हुए साफ पानी में ही पनपता है। टीम की ओर से आमजन को बताया जा रहा है कि छोटी-छोटी युक्ति से डेंगू व चिकनगुनिया से मुक्ति कैसे पाई जा सकती है।

लारवे के लिए सैंपल

पशुओं के लिए रखी गई टंकियों से लिए गए लारवे के सैंपल संभावित डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में पशुओं के पीने के लिए पानी की रखी गई टंकियों से भी लारवे के सेंपल लिए गए और लोगों को इसमें संभावित उपरोक्त रोग से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। उधर दूसरी ओर नगरपरिषद की ओर से सोमवार रात को ही प्रभावित वार्डों में फोगिंग शुरू कर दी गई। साथ ही मंगलवार को सुबह भी फोगिंग की कार्यवाही जारी रही। नगरपरिषद विभाग की टीमें भी अलग अलग वार्डों में इस कार्य को तेजी से कर रहा है।

मरीजों की संख्या के आंकड़े भरमा रहे | Sirsa News

अहम बात यह है कि डेंगू व चिकनगुनिया के सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां अपने स्तर पर आंकड़े जारी किए जा रहे हैं वहीं निजी अस्पतालों में भी उपरोक्त रोगों से प्रभावित लोगों की अच्छी खासी संख्या पाई जा रही है। ऐसे में आमजन के बीच चर्चा है कि स्वास्थ्य विभाग आखिर अपने आंकड़ों से किसे और क्यों भरमा रहा है? आखिर विभाग अपने सरकारी आंकड़ों की प्रस्तुति ही क्यों दे रहा है? निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या को इसमें शामिल नहीं किया जा रहा जिससे उपरोक्त रोगों से पीड़ित मरीजों की सही सही संख्या पता नहीं चल पा रही।

बच्ची की मृत्यु के कारणों की नहीं हो पाई पुष्टि | Sirsa News

विभागीय सूत्रों के अनुसार वार्ड नंबर 20 निवासी बालिका वाणी की मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। विभागीय जांच में सामने आया है कि बालिका को चार-पांच दिन से बुखार था। परंतु मृत्यु के समय भी उसकी प्लेटलेट्स 60 हजार से ज्यादा थी। इसके साथ ही उसके खून में टीएलसी भी बढ़ी हुई थी। इसके साथ ही बालिका के सिर व फेफड़ों में सूजन को भी माना जा रहा है। जिला मलेरिया रोग रोकथाम अधिकारी के अनुसार डेंगू रोग में आमतौर पर व्यक्ति बुखार तथा अत्यधिक कमजोरी के चलते बेहोशी की हालत में चला जाता है। Sirsa News

Farmers Protest: डबवाली हाइवे जाम! किसानों ने डीएपी खाद नहीं मिलने पर जताया आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here