विगत 30 अप्रैल की शाम घर से दोस्तों के साथ में हरिद्वार घूमने के लिए निकला था युवक
- मृतक के भाई ने युवक के चार दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, कोतवाली पुलिस को दी नामजद तहरीर
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एक दिन पूर्व कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित खेत में पड़े मिले शव की शिनाख्त अमित निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के भाई ने उसके चार दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। विगत बुधवार को कोतवाली पुलिस को कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट तौहीद नामक किसान के खेत के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। Kairana News
सूचना पर एसपी अभिषेक झा व एएसपी संतोष कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की थी। उन्होंने मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश भी कोतवाली पुलिस को दिए थे। पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। गुरुवार को मृतक युवक की शिनाख्त पानीपत निवासी अमित पुत्र शिवबालक के रूप में हुई।
वहीं, मृतक के भाई अमरजीत ने कोतवाली पुलिस को हत्या की नामजद तहरीर दी है, जिसमें उसने युवक के चार दोस्तों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उधर, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि विगत बुधवार को सब्जी मंडी के निकट स्थित खेत से बरामद शव की शिनाख्त अमित निवासी पानीपत के तौर पर हुई है। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ में घर से हरिद्वार घूमने के लिए निकला था। मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ऊंचागांव में मिले शव की नही हुई शिनाख्त | Kairana News
विगत मंगलवार को क्षेत्र के ऊंचागांव में डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल से एक 45 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार को साठ घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक के शव की शिनाख्त नही हो पाई है। युवक का शव शिनाख्त के इंतजार में मोर्चरी पर रखा हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि ऊंचागांव में मिले शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही बरामद शव की शिनाख्त करा ली जाएगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– शहर के रामसर पार्क में मिला युवक का शव