हरियाणा के इस गांव की बेटी को मिली बड़ी कामयाबी, खुशी में पिता ने कह दी ये बड़ी बात

Dhamtan Sahib
Dhamtan Sahib हरियाणा के इस गांव की बेटी को मिली बड़ी कामयाबी, खुशी में पिता ने कह दी ये बड़ी बात

धमतान साहिब, सच कहूँ/ कुलदीप नैन। जज बनने के बाद घर लौटी फुलिया खुर्द की बेटी निशा का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। निशा को धरोदी गांव से गाड़ियों और मोटर साइकिल के बड़े काफिले के साथ कर्मगढ़ , कान्हा खेड़ा होते हुए फुलिया गांव तक लेकर आया गया। इस दौरान पूरे कार्यक्रम में डीजे के साथ-साथ आतिशबाजी कर निशा का स्वागत किया गया। गांव में पहुंचने पर गांव पंचायत ने निशा को सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि ये पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि इतने छोटे से गांव से एक बेटी जज बनी है। बता दें कि निशा के परिवार से पहले भी भाई और बहन बड़ी पोस्ट पर हैं।

निशा ने गांव पहुंचने पर कहा कि मुझे खुशी है मेरा सिलेक्शन हुआ। मैं अपने गांव वालों के साथ खुशी मनाना चाहती थी और गांव वालों ने जो ये सम्मान दिया है मैं हमेशा इसकी आभारी रहूंगी। इससे पहले कोई कार्यक्रम नहीं किया। मुझे जो सम्मान मिला है उससे खुशी डबल हो गई है। मेरे माता-पिता, गांव की तरफ से पूरा सहयोग रहा है। निशा ने युवाओं को संदेश दिया कि जो पढ़ाई कर रहे हैं, वो मन लगा कर पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ साथ आराम भी जरूरी है। अभिभावक भी बच्चों पर ज्यादा प्रेशर न दें। मेरे माता-पिता ने पूरा स्पोट किया है। माता-पिता की तरफ से सहयोग होना चाहिए। निशा के पिता होशियार सिंह ने कहा कि बेटियां भी किसी मायनों में बेटों से कम नहीं है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। छोटे से गांव से इतने बड़े ओहदे पर एक बेटी का पहुंचना बहुत गौरव की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here