UP News: मीरापुर।(सच कहूं /कोमल प्रजापति)। ग्राम हाशमपुर की बेटी प्रीति पाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने प्रीति पाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। 17 जनवरी को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रीति पाल को अर्जुन अवार्ड प्रदान किया। यह सम्मान न केवल प्रीति के कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि यह हाशमपुर और पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। अवार्ड मिलने के बाद जब प्रीति अपने गांव हाशमपुर पहुंचीं, तो उनका बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। गांववासियों ने प्रीति के ऊपर पुष्पवर्षा की और उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
गांव में उत्सव जैसा माहौल था, और सभी ने गर्व से अपनी बेटी की इस अद्वितीय सफलता का जश्न मनाया। इस मौके पर प्रीति के परिवार के सदस्य अनिल पाल, बालेश देवी, विवेक पाल, सुनील पाल, निकेत पाल, अक्षय गुर्जन, शुभम तोमर, और अंकुश चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। थाना प्रभारी बहसूमा इंदू वर्मा और प्रमुख समाजसेवी धनेश बंसल ने भी समारोह में शिरकत की और प्रीति को शुभकामनाएं दीं। प्रीति की इस उपलब्धि ने न केवल हाशमपुर को, बल्कि पूरे क्षेत्र को नई पहचान दिलाई है। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी आज युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गई है। प्रीति ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह सम्मान उनके माता-पिता और क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद और समर्थन के बिना संभव नहीं था। गांववासियों ने प्रीति की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया और उम्मीद जताई कि उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रीतिपाल को उ.प्र. सरकार की ओर से 4 करोड रुपए सम्मान स्वरूप प्रदान किये हैं तथा सरकार ने इन्हे सरकारी स्तर पर एक अफसर की नौकरी देने की भी घोषणा की है।