चुनी गई एशिया की टॉप रिसर्चर
भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। एशियन डीन्स (DEANS) फॉर्म द्वारा द राइजिंग स्टार्स, वूमेन इन इंजीनियरिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में 17 से 19 नवंबर 2024 का आयोजित इस कांफ्रेंस में पूरी दुनिया से 57 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें एशियाई देशों के प्रतिनिधियों के तौर पर भूना ब्लॉक के गांव गोरखपुर की बेटी डॉ. दीक्षा आर्या को टॉप रिसर्चर चुना गया है। Haryana News
डॉ. दीक्षा आर्या ने बताया कि एशिया की सात लीडिंग यूनिवर्सिटीज द्वारा इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाता है। जिसमें रिसर्चर की रिसर्च प्रोफाइल का अवलोकन करने के साथ-साथ, इंटरव्यू भी लिया जाता है। जिसके बाद प्रतिभागी का चयन होता है।
इस कांफ्रेंस के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सहित दुनिया भर के टॉप इंस्टिट्यूट के कुल 57 रिसर्चर का चयन किया गया है।
जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, (जापान) यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) सीऑल नेशनल यूनिवर्सिटी (कोरिया) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर,नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ताइवान, शिंघुआ यूनिवर्सिटी (चीन) हॉन्गकोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि एशिया की टॉप सात इंस्टीट्यूट की एक फॉर्म है जो पूरे एशिया के रिसर्च को लीड करती है।
बेटी ने दुनिया में नाम ऊंचा किया: माता-पिता | Haryana News
डॉ. दीक्षा आर्या के पिता शमशेर आर्य व माता जीतकौर ने बताया कि डॉ. दीक्षा आर्या यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो में सहायक प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत है तथा उन्होंने आईआईटी रुड़की से पीएचडी करने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोड सेफ्टी तथा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन आदि सहित भिन्न भिन्न विषयों पर शोध कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की बेटी ने एक ग्रामीण आंचल से निकलकर अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व में पहचान बनाई है इसलिए बेटी की सफलता पर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। बेटी ने शिक्षा के बल पर उपरोक्त में काम हासिल किया है। शमशेर आर्य ने बताया कि उन्हें बेटी की सफलता पर जापान, अमेरिका सहित देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। Haryana News
Gold Price Today: सोना उछला, इतनी बढ़ गई कीमतें! जानें, MCX पर सोने की कीमतें!