खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। केन्द्र सरकार देश के गरीब लोगों को अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करती है ताकि उनको भी समाज की मुख्यधारा के साथ आगे बढ़ाया जा सके। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि अनेक कल्याणकारी योजनाओं में से मनरेगा भी एक महत्वपूर्ण योजना। हाल ही में केन्द्र सरकार ने मनरेगा (MGNREGA) में काम करने वाले श्रमिकों के उत्थान के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए उनकों प्रतिदिन मिलने वाले दैनिक वेतन में ₹26 की बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें:– सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार में जिंदा जला देने की लोमहर्षक घटना
सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान किया जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्यवार की गई दैनिक वेतन में बढ़ोतरी के तहत हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को दैनिक वेतन में 26 रुपये बढक़ 357 रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूरों व कामगारों के हक के लिए सदैव प्रयासरत है। मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इससे ग्रामीण विकास में तेजी आएगी।
सांसद कौशिक ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अब एक अप्रैल, 2023 से प्रतिदिन के हिसाब से 357 रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा प्रदेश के मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए दैनिक वेतन में 26 रुपये के हिसाब से बढ़ोतरी की है। इससे पहले मनरेगा मजदूरों को हरियाणा में 331 रुपये प्रतिदिन दिए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास से संबंधित अनेक विकास कार्य करवाए जाते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।