भीलवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास द्वारा 13 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से निर्मित कोठारी रिवर पर बनाई गई पुलिया उद्घाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई है। न्यास अधिकारियों ने पुलिया को क्षतिग्रस्त किये जाने की बात कहकर मामले को टालने का प्रयास किया वहीं जिला कलक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा जांच के निर्देश दिए है। शुक्रवार को कोठारी रिवर पर बनाई गई पुलिया के बीच दो बड़े आर पार छेद हो जाने के बाद नगर विकास न्यास में हड़कम्प मच गया।
यह भी पढ़ें:– तरनतारन के खेतों में फिर मिला ड्रोन
वहीं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस पर त्वरित एक्शन लेते हुए स्वयं जायजा लेने वहां पहुंचे जहां उन्होंने इस पुलिया के निर्माण में विलम्ब को लेकर भी अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई और तत्काल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि न्यास द्वारा निर्मित इस पुलिया का उद्घाटन जल्दी ही कराया जाना था और इसकी तैयारी भी की जा रही थी। चार दिन पहले ही न्यास के अधिकारियों ने इसका जायजा लिया लेकिन आज क्षतिग्रस्त हो गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।