Haryana Roadways: दोपहर बाद बढ़ी बस स्टैंड पर बहनों की भीड़, 15 रूटों पर अतिरिक्त भेजी बसें

Haryana Roadways

Free Travel Facility: सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज की तरफ से बहनों को निशुल्क यात्रा करवाने की सुविधा रविवार दोपहर 12 बजे के बाद शुरू की गई है। दोपहर बाद ही बस स्टैंड पर बहनों की भीड़ लगना शुरू हो गई। भीड़ अधिक होने के चलते रोडवेज ने हिसार और डबवाली रूट पर पांच अतिरिक्त बसें चलाई जबकि 10 बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगवाए। बता दें कि सोमवार रात 12 बजे तक बहनें अपने 15 साल के बच्चों के साथ हरियाणा रोडवेज व प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। Haryana Roadways

डबवाली और हिसार रूट पर भेजी गई है अतिरिक्त 10 बसें

हरियाणा रोडवेज की ओर से रविवार दोपहर 12 बजे से महिलाओं व 15 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क यात्रा करवाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए रोडवेज की तरफ से पहले ही सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद कर उन्हें रूट पर बुलाया गया। दोपहर 12 के बाद बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई। यात्रियों को बसों के रूट व उसके काउंटर पर जानकारी देने, बसों को समय अनुसार काउंटर पर लगवाने व रवाना करने के लिए बस स्टैंड पर 10 अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया। जो दिनभर यात्रियों के बसों संबंधित जानकारी देते रहे। वहीं बार-बार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को बसों के स्थान व रूट की जानकारी दी गई। दोपहर दो बजे बस स्टैंड पर भीड़ अधिक होने के बाद स्थिति भी बिगड़ना शुरू हो गई। बसों में सीटों से अधिक यात्रियों को सवार कर रवाना किया गया।

वहीं शाम चार बजे के बाद सिरसा से डबवाली और हिसार रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन करना भी शुरू कर दिया। शाम तक इन रूटों पर 11 अतिरिक्त फेरे और पांच अतिरिक्त बसों को रवाना किया गया। वहीं कई रूटों पर खचाखच होकर भी बसें चली है। बसों में 60 से भी अधिक यात्री सवार होते हुए नजर आए।

बस स्टैंड में लगी रही भीड़, जानकारी जुटाते रहे यात्री | Haryana Roadways

सिरसा बस स्टैंड से दूसरी जगह पर जाने के लिए बस स्टैंड परिसर में भीड़ देखने को मिली। यहां पूछताछ केंद्र, बस स्टैंड इंचार्ज और तैनात किए गए निरीक्षकों से भी यात्री पूछताछ करते हुए नजर आए। बुजुर्ग, महिलाएं और युवतियों का बस स्टैंड पर आना जाना लगा रहा। सिरसा बस स्टैंड पर 11 और डबवाली सब बस स्टैंड पर तीन अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया। भीड़ को देखते हुए बस स्टैंड परिसर में चौकी की तरफ से पुलिस जवान भी तैनात किए गए जो एक जगह से दूसरी जगह पर गश्त करते हुए नजर आए ताकि चोरी जैसी घटना से महिलाएं बच सके और किसी तरह का हादसा न हो।

आरटीओ की तरफ से भी जारी किए गए निशुल्क सुविधा के लिए नोटिस

रोडवेज की ओर से जिलेभर के सभी रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया। आरटीओ विभाग की तरफ से भी निजी बस चालकों पर निगरानी रखी गई। हालांकि देर शाम तक किसी भी महिला यात्री से किराया लेने संबंधित कोई भी शिकायत विभाग व रोडवेज अधिकारियों के पास नहीं पहुंची। विभाग की तरफ से पहले ही सभी निजी बस आपरेटरों को महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाने को लेकर नोटिस जारी किए गए थे और उनकी प्रतियां भी बस स्टैंड परिसर में लगाई गई। ऐसे में यात्रियों को इसका काफी लाभ मिला है। निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलने पर महिला यात्री भी काफी खुश दिखाई दिए। Haryana Roadways

सभी रूटों पर सामान्य तरीके से बसों का संचालन किया गया है। सिरसा से डबवाली और हिसार रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई गई है। महिलाओं, युवतियां और 15 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क यात्रा करवाई गई है। सोमवार को अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। सोमवार रात 12 बजे तक महिलाओं को निशुल्क सुविधा दी जाएगी।
रतनलाल, स्टेशन अधीक्षक, सिरसा डिपो

डबवाली की महिलाओं ने दिखाई ‘एक इंसानियत ऐसी भी’!