बैंक की कैश वैन से बदमाशों ने उड़ाई 72 लाख की नगदी

robbery

क्राइम ब्रांच की कई टीमें पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है

(Big robbery from cash van)

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। एनआईटी एक में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां स्थित बैंक आॅफ इंडिया के बाहर खड़ी कैश वैन से बदमाश 72 लाख रुपये की नगदी शातिर तरीके से लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसीपी अनिल कुमार व थाना कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सहित क्राइम ब्रांच की कई टीमें पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले कैश वैन के पास रुपए गिरा कर कर्मचारियों को चकमा देकर कैश वैन में रखा रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया।

जांच में चार बदमाश होने की पुष्टि हुई है और टटलू गिरोह की तर्ज पर इस लूट को अंजाम दिया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के बीके-हार्डवेयर रोड स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा स्थित है। जहां से सोमवार को एटीएम में कैश भरने और बैंकों से कैश कलेक्ट करने वाली वैन से टटलू गिरोह की तर्ज पर 72 लाख की चोरी कर लिए गए। कैश वैन के कर्मचारी जब इसी बैंक से कैश लेने के लिए आए थे तो उसी समय चार बदमाशों ने उनको चकमा देना शुरू कर दिया और गाड़ी के पास 10-10 रुपये के नोट गिरा दिए।

  • जिसके बाद कैश वैन से रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया गया।
  • बदमाश मौके से रफू चक्कर हो गए।
  • थाना कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार का कहना है।
  • प्राथमिक जांच में चार बदमाश होने की पुष्टि हुई है
  • टटलू गिरोह की तर्ज पर इस लूट को अंजाम दिया है।
  • पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों को जल्दी पकड़ा जा सके।
  • अभी जानकारी ली जा रही है कि आखिर कितना कैश था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।