विरोध की आशंका के चलते वापिस लौटी हरियाणा पुलिस

Kairana News
Kairana News: विरोध की आशंका के चलते वापिस लौटी हरियाणा पुलिस

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: हरियाणा के जनपद पानीपत से आई अपराध शाखा की टीम सर्राफा व्यापारियों के विरोध की आशंका के चलते कोतवाली से ही बैरंग वापिस लौट गई। सर्राफा व्यापारियों ने चार दिन पूर्व हरियाणा पुलिस पर बिना वजह उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। गुरुवार को हरियाणा के जनपद पानीपत से अपराध शाखा की टीम एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची।

जहां पर टीम ने आमद दर्ज कराई। इसके पश्चात, टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह से मुलाकात की तथा कस्बे के सर्राफा बाजार में छापेमारी की बात कही। बताया जा रहा है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बिना किसी ठोस साक्ष्य के छापेमारी करने की अनुमति नही दी। उन्होंने हरियाणा से आई पुलिस टीम को सर्राफा व्यापारियों में व्यापत आक्रोश से भी अवगत कराया। इसके बाद, टीम कोतवाली से ही वापिस लौट गई। विदित रहे कि विगत 20 अप्रैल को हरियाणा के जनपद पानीपत के क़िला थाने से पहुंची पुलिस टीम कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी को चोरी का सामान ख़रीदने के आरोप में उठाकर अपने साथ ले गई थी। Kairana News

अगले दिन सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर हरियाणा पुलिस पर बिना वजह उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया था। व्यापारियों ने उत्पीड़न के विरोध में आंशिक रूप से अपनी दुकानें भी बंद की थी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि गुरुवार को पानीपत से अपराध शाखा की टीम सर्राफा बाजार में छापेमारी के लिए कोतवाली पहुंची थी। छापेमारी से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज एवं ठोस सबूत न होने के चलते टीम को वापिस भेज दिया गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जगनपुर में अज्ञात बदमाशों का धावा, ग्रामीण पर फायरिंग कर भागे