केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों की पहचान हमेशा एक अलग रूप में समाज में दिखाई देती है। घर का काम काज छोड़ कर गुरुजी के द्वार पर सेवा पर जाना आज कल के युग में बहुत बड़ी बात है। इसी कार्य को एक ऐतेहासिक रूप में कर दिखाया ब्लाक केसरीसिंहपुर के सेवादार भाइयो ने। कस्बे के समीपवर्ती गांव 29-एफ में 3 दिनों से 50 फीट गहरे कुएं में गिरे पड़े गोवंश को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया। उसे केसरीसिंहपुर के गो चिकित्सालय में लाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत में भी सुधार है। राजेंद्र शर्मा इंसा ने बताया कि गांव 29-एफ में गहरे 50 फुट कुएं में एक गाय के पड़े होने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने हर तरह के प्रयास किए लेकिन गाय को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे।
रस्सियों से खींच कर उसे बाहर निकाल लिया
इस पर वे अपने साथी गोविंद इन्सां के साथ अरायण ब्लॉक के जिम्मेदार 15 मेंबर डॉ. वेद प्रकाश इन्सां, महिंद्र इन्सां, राकेश इन्सां, गांव भंगी दास जगदीश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों सुनील इन्सां को साथ लेकर के मौके पर पहुंचे। गोविंद इन्सां को साथ लेकर के राजेंद्र इन्सां कुएं में उतरे व गाय को रस्सियों से बांधा। इसके बाद ट्यूबवेल लगाने वाली मशीन की सहायता से रस्सियों से खींच कर उसे बाहर निकाल लिया। इस दौरान लाई गई जेसीबी ने भी उसे बाहर निकालने में जवाब दे दिया था। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन ने भी उनके साहसिक कार्य की सराहना की। राजेंद्र इन्सां ने बताया कि गाय को निकालना बड़ा ही दुष्कर था, लेकिन सद्गुरु की कृपा से गाय को सकुशल मशक्कत के साथ बाहर निकाल लिया गया। अंदर गिरने के कारण उसके काफी जख्म भी हो गए, लेकिन उसका इलाज करवाया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।