चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस साढ़े 4 महीने के बाद दिल्ली पहुंचा। लॉरेंस को आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने लॉरेंस को 10 दिन के लिए एनआईए को सौंप दिया। आपको बता दें कि एनआईए ने उसके खिलाफ आतंकी व गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाए हैे।
लॉरेंस बिश्नोई जेल से कैसे चलाता है नेटवर्क?
जेल में रहकर भी लॉरेंस के अपराध करने में कमी नहीं आई है। अपने एक इशारे से ही वह बड़े किसी कारोबारी या किसी बाद नेता की हत्या करवा देता है। उसने जेल में रहकर 2017 में सीकर के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या करवाई। जिसमें उसने अपने सूटर रविंदर काली को भेजा जो कि मोहाली का है। उसके बाद लॉरेंस ने जोधपुर में अपना दबदबा बनाने के लिए कारोबारी वासुदेव इसरानी की हत्या करवा दी। जिसके बाद राजस्थान में भी उसका खौफ बन गया। फिल्मों में जेल से गैंग ऑपरेटर करते आपने गैंगस्टरों को तो देखा ही होगा लेकिन लॉरेंस रियल लाइफ में ये काम कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।