हरियाणा में बेखौफ बदमाशो के हौसले हुए बुलंद: जगदीश राठी

Pehowa News
Pehowa News हरियाणा में बेखौफ बदमाशो के हौसले हुए बुलंद: जगदीश राठी

पिहोवा : भाजपा कार्यकाल में कानून व्यवस्था की हालात इतनी खस्ता हो चुकी है कि बेख़ौफ बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरेआम फिरौती मांगते हैं और जिसको चाहें गोली मार देते हैं। ये शब्द पिहोवा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश राठी ने बातचीत के दौरान कहे । राठी हिसार के एक शोरूम में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और रंगदारी मांगने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। राठी ने कहा कि हरियाणा में अपराध के मामले में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है तथा हरियाणा में अराजकता का माहोल सा हो गया है।

उन्होंने कहा कि आये दिन ऐसी ही घटनाएं होना आम बात हो चुकी है,जिसका मुख्य कारण भाजपा शासन में लचर कानून व्यवस्था का होना है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा प्रदेश देश के सबसे शांतिपूर्ण राज्यों में शुमार था। उस समय हर वर्ग के लोग बिना किसी भय के अपनी जिंदगी जीते थे । लेकिन भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण बदमाश, गैंगस्टर और माफिया फिर से सक्रिय हो गए। जो हरियाणा 2014 से पहले विकास में नंबर वन था, उसे बीजेपी ने क्राइम स्टेट बना दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बदमाशों द्वारा व्यापारियों पर सरेआम फायरिंग, उनकी हत्या और चुने हुए विधायकों तक से फिरौती मांगने की वारदातें आम हो गई हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में हर रोज 4 हत्याएं, 4-5 रेप और लगभग एक दर्जन किडनैपिंग की वारदात होती हैं। खुद केंद्र सरकार के सामाजिक प्रगति सूचकांक में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य घोषित किया गया है। जगदीश राठी ने कहा कि जो सरकार लोगों के जानमाल की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रदेश में चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा से अपराध और अपराधियों को भगाया जाएगा, फिर से हरियाणा को एक सुरक्षित राज्य बनाया जाएगा। जिससे आम आदमी से लेकर प्रत्येक कारोबारी तक बेखौफ होकर अपना काम कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here