New Expressway: 2 साल में तैयार हो जाएगा देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, जुडेंगे 2 बड़े शहर, सफर का समय भी हो जाएगा आधा

New Expressway
New Expressway: 2 साल में तैयार हो जाएगा देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, जुडेंगे 2 बड़े शहर, सफर का समय भी हो जाएगा आधा

New Expressway highway: देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे दिल्ली से मुंबई के बीच बनाया जा रहा हैं, यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन-सा हैं और किन शहरों के बीच बन रहा है। बता दें कि सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे हैं, जिसकी कुल लंबाई 1,271 किलोमीटर हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,350 किलोमीटर के आसपास हैं, यह एक्सप्रेसवे चेन्नई को सूरत से जोडेगा और वेस्टर्न घाट के रास्ते लोग इस सफर को तय करेंगे, नया एक्सप्रेसवे 2 सा में पूरा हो जाएगा और इससे दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम भी घटकर आधा रह जाएगा।

PM Kisan Yojana: इस तारीख को आ सकती है पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, लाभ उठाने लिए आज ही करा लें ई-केवाईसी

जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस एक्सप्रेसवे को विकसित कर रहा हैं, इस पर अधिकतम स्पीड़ 120 किलोमीटर प्रति घंटे रखी गई हैं, एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत का अनुमान हैं, इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से करीब 50 हजार गाड़ियों का ट्रैफिक सड़क पर कम हो जाएगा, फिलहाल इसे 4 लेन का बनाया जा रहा हैं, जो भविष्य में बढ़ाकर 6 और फिर 8 लेन किया जा सकेगा।

सफर में कितना समय लगेगा? New Expressway

चेन्नई और सूरत के बीच एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दोनों शहरों की मौजूद दूरी 1.600 किलोमीटर से घटकर 1,270 किलोमीटर रह जाएगी, अभी जहां इस दूरी को तय करने में35 घंटे तक का सफर लग जाता हैं, वही नए एक्सप्रेसवे से सफर का समय आधा घटकर सिर्फ 18 घंटे रह जाएगा, यह सड़क 6 बड़े राज्यों से होकर गुजरेगी, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं। इन राज्यों के कई शहरों को इस सड़क से फायदा मिलेगा। तिरुपति, कडप्पा, कुरनूल, कलबुर्गी, सोलापुर, अहमदनगर और नासिक को इसका फायदा मिलेगा।

कब तक होगा शुरू? New Expressway

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतमाला परियोजना के तहत चेन्नई-सूरत मोटरवे परियोजना का उद्धाटन अक्टूबर 2021 में किया था, इसे पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर 2025 रखी गई हैं, इसके तैयार होने से दक्षिण भारत को पश्चिम भारत से सीधे तौर पर जोड़ा जा सकेगा, गुजरात का सूरत शहर कपड़ों का सबसे बड़ बाजार हैं, जबकि चेन्नई आईटी सहित अन्य इंडस्ट्री के ग्रोथ से जाना जाता हैं, नए एक्सप्रेसवे से दोनों शहरों के बीच कारोबार तो बढ़ेगा ही, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित होगा, इतना ही नहीं इस एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर रियल एस्टेट का भी डेवलपमेंट होगा।

क्या होंगे फायदे?

चेन्नई-सूरत एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच सफर का समय तो कम होगा ही उत्तर भारत का दक्षिण से सीधा कनेक्शन भी कम हो जाएगा, इससे दो बड़े बिजनेश कॉरिडोर का डेवलपमेंट होगा और दोनों शहरों के बीच सामान व सेवाओं का निर्यात भी बढेगा, इससे वेस्टर्न घाटन की तरफ टूरिस्ट को आकर्षित करने में मदद मिलेगी, इसके अलावा आंध्र प्रदेश, सेंट्रल महाराष्ट्र, कर्नाटक के पश्चिमी भाग की तरफ भी टूरिज्म को विकसित किया जा सकेगा, इंडस्ट्रियल डेवलपेंट होने के बाद नौकरियां भी पैदा होगी।