T20 World Cup 2024: देश ने पलकों पर बैठाए विश्व विजेता

Indian Cricket Team
T20 World Cup 2024: मुंबई। टी-20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया का स्वागत करने उमड़ा लोगों का जनसैलाब।

स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

  • पीएम मोदी संग साझा किए अनुभव | T20 World Cup

नई दिल्ली/मुंबई (एजेंसी)। Indian Cricket Team: वेस्टइंडीज के बारबाडोस से टी-20 विश्वकप जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया का वीरवार को देशवासियों ने भव्य-दिव्य स्वागत किया। मुंबई में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड निकाली गई, जिसमें क्रिकेट के दीवाने बच्चे, युवाओं और बुजुर्गों सहित हर उम्र के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने राष्टÑीय ध्वज तिरंगा लहराकर खिलाड़ियों के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया। इस भव्य स्वागत को देख विश्व विजेता खिलाड़ी बेहद प्रसन्नचित नजर आए। इससे पूर्व विशेष विमान ‘चैंपियंस वर्ल्डकप 24’ से वीरवार की सुबह स्वदेश पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशसंकों की मौजूदगी में भव्य स्वागत हुआ। T20 World Cup

सोशल मीडिया मंच पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथों में ट्राफी लेकर बाहर आये। इसके बाद रोहित वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसकों को ट्रॉफी की झलक दिखाकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद क्रिकेट टीम आईटीसी मौर्या पहुंची तो वहां ढोल के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। बीसीसीआई की ओर से पोस्ट वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्राफी के साथ यात्रा का लुफ्त उठाते हुये देखे गए। T20 World Cup

Indian Cricket Team

इसके पश्चात विशेष बस में प्रधानमंत्री निवास सात-लोक कल्याण मार्ग पहुँची और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर अमेरिका और कैरेबियाई देशों में कराए गए टूर्नामेंट के अपने अनुभव साझा। इस दौरान हंसी मजाक भी चलता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के परिवार से भी बातचीत की। इस मुलाकात के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। चक्रवात थमने के बाद विशेष विमान से आज टीम स्वदेश लौटी है।

यह भी पढ़ें:– School Bus Accident: स्कूल बस के ब्रेक फेल, दो वाहनों से टकराकर बाइक सवार को मारी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here