तिरंगा लाइट में व एलईडी लाइटों में भी भारी गोलमाल: पार्षद
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने चेयरपर्सन सुरभि गर्ग पर नियमों को ताक पर रखकर काम करवाने के आरोप लगाए। वार्ड नंबर 21 से पार्षद अनिल शोरेवाला ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र से बाहर सैलर की तरफ जाने वाली सड़क पर सीमेंट के ब्लाक लगा दिए। जिनकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है, जबकि यह क्षेत्र नगर परिषद से बाहर का है। वहीँ पार्षदों ने शहर में लगाई गई तिरंगा लाइट में व एलईडी लाइटों के लिए खरीदे गए सामान में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया है। पार्षदों ने कहा कि इस बारे में हाउस की बैठक में भी मुद्दा उठाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जांच के लिए कोई कमेटी तक नहीं गठित की गई है। Kaithal News
पत्रकारों से बातचीत करते हुए वार्ड नंबर चार से पार्षद महेश गोगिया, वार्ड नंबर 28 से पार्षद मोहन लाल शर्मा, वार्ड नंबर 11 से पार्षद सुशीला शर्मा ने कहा कि शहर में 250 तिरंगा लाइट लगाई गई हैँ। इन लाइटों का करीब 19 लाख रुपये का बिल बना है, जबकि पिहोवा में 225 लाइट लगी हैं, जिनका बिल करीब नौ लाख रुपये बना है। ऐसे में नौ लाख रुपये से ज्यादा का गोलमाल लाइटों की खरीद-फरोख्त में किया गया है। Kaithal News
इसी प्रकार एलईडी लाइट को लगाने के लिए जो सामान खरीदा गया है, उसकी कीमत बेहतर कम है और लाखों रुपये का बिल बनाया गया है। इसकी जांच को लेकर वे कई बार हाउस की बैठक में भी मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान वार्ड नंबर 18 से पार्षद एवं पूर्व नप चेयरमैन रामनिवास मित्तल, वार्ड नंबर 21 से पार्षद अनिल शोरेवाला, वार्ड नंबर सात से पार्षद विजय गर्ग, वार्ड नंबर 12 से पार्षद बलजीत, वार्ड नंबर पांच से पार्षद प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
गोशाला का बेचा जा रहा सामान | Kaithal News
वार्ड नंबर 21 से पार्षद अनिल शोरेवाला ने आरोप लगाया कि माडल टाउन गोशाला को जींद रोड स्थित नई गोशाला में शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन यहां जो पुराना सामान है, उसे बेचा जा रहा है। करीब पांच लाख रुपये की तो तुड़ी तक बेच डाली है। मांग के बावजूद प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं वार्ड नंबर 18 से पार्षद रामनिवास मित्तल ने कहा कि शहर में बेसहारा गोवंशी की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन गोवंशी को शिफ्ट करने की बात नगर परिषद की तरफ से कही गई थी, लेकिन आज तक भी गोवंशी की समस्या शहर से दूर नहीं हो पाई है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Gas Leakage: गैस लीकेज के बाद लगी आग, तीन झुलसे