नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में हॉट सिटी के प्रदूषण के स्तर को कम करने का निरंतर प्रयास जारी | Ghaziabad News:
- निगम की अपील: प्रदूषण रोकने को शहरवासी अपने घरों के आसपास प्रतिष्ठानों के आसपास पानी का छिड़काव समय समय पर करते रहें
- शहर में 25 टैंकरों से और पांच अन्य मशीनों से लगातार निगम करा रहा पानी का छिड़काव
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad Air Pollution: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा शहर में नियमित पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। सार्वजनिक स्थल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल, बस अड्डे, व अन्य स्थानों पर जहां आवागमन अधिक बना रहता है। वहां निरंतर पानी का छिड़काव हो रहा है। जलकल विभाग की टीम पानी के छिड़काव के लिए ग्राउंड लेवल पर कार्य कर रही हैl उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम टीम निरंतर प्रयासरत है। Ghaziabad News
और निगम अधिकारियों को मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। लगातार वॉटर स्प्रिंकलर मुख्य मार्गो को कवर कर रहे हैं, और सार्वजनिक स्थलों को कवर करते हुए,सीवर जेटिंग मशीन और पानी के टैंकरों के माध्यम से तेजी से कार्य जारी है। नगर आयुक्त ने बताया कि इस कार्य में करीब 25 टैंकरों के माध्यम से तथा पांच अन्य मशीनों के माध्यम से निरंतर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। कहा कि हवा में शुद्धता लाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम जन सहयोग के लिए भी अपील करता है, कि वह अपने घरों के आसपास प्रतिष्ठानों के आसपास पानी का छिड़काव समय -समय पर करते रहें। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौत