कॉन्ट्रैक्टर ही निकला कॉन्ट्रैक्टर का हत्यारा
- कारोबार में खींचातानी बनी हत्या की मुख्य वजह
- नामी ठेकेदार दर्शन सिंगला की हत्या में ठेकेदार पवन बजाज गिरफ्तार
पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) सुनाम के रहने वाले नामी ठेकेदार दर्शन सिंगला के हत्यारे को पटियाला पुलिस ने कुछ ही (Patiala News) घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि एक और कॉन्ट्रैक्टर पवन बजाज ही निकला है, जिनकी बिजनैस दौरान आपसी खींचातानी चल रही थी। पवन बजाज को शक था कि उसका मुकाबलेबाज दर्शन सिंगला उसकी शिकायतें लगा रहा है व इसके बाद ही उसने हत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाया।
यह भी पढ़ें:– कैराना में चुनावी रंजिश में दूसरे दिन भी जमकर चले पत्थर
आरोपी पवन बजाज की गिररफ्तारी संबंधी जानकारी देते पटियाला रैंज के आई मुखविन्द्र सिंह छीना व पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 6 घंटों में ही नामी कारोबारी दर्शन सिंगला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के घटने के बाद पुलिस ने पंजाब सहित अन्य राज्यों से संबंधित नाकों पर नाकाबन्दी कर दी थी व विभिन्न टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि 5 घंटों के अंदर ही आरोपी की पहचान हो गई व मुख्य अधिकारी थाना अरबन अस्टेट एसआई अमृतपाल सिंह ने आरोपी पवन बजाज उर्फ रिंकू पुत्र शांति लाल बजाज निवासी अरबन अस्टेट पटियाला को नाभा-पटियाला रोड गांव रौनी से गिरफ्तार कर लिया व वारदात में इस्तेमाल किया गया लाईसैंसी रिवॉल्वर 32 बोर सहित 5 खाली खोल व वारदात में इस्तेमाल किया गया बुलेट मोटरसाईकिल भी बरामद कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि दर्शन सिंगला जो कि सर्विस प्रोवाईडर का काम बड़े स्तर पर कर रहा था व आरोपी पवन बजाज भी काफी अरसे से इसी कारोबार में शामिल था। (Patiala News) इसकी फर्म का नाम पवन बजाज है। इन दोनों में अपने-अपने कारोबार को लेकर काफी देर से खींचातानी चल रही थी व इन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ काफी विभागों व फर्मों में शिकायतें भी दी हुई थी। अब भी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सैक्टर-32 चंडीगढ़ में पैरा मैडिकल स्टाफ का पवन बजाज ने कॉन्ट्रैक्ट लिया था।
उन्होंने कहा कि पवन बजाज को शक था कि उसकी शिकायतें दर्शन सिंगला कर रहा है, जिसके चलते उसने दरशन सिंगला को खत्म करने की साजिश रची व इस घटना को अंजाम दे दिया। (Patiala News) एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से और भी पूछताछ की जा रही है। इस मौके एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम, एसपी डी हरबीर सिंह अटवाल, वैभव चौधरी, संजीव सिंगला डीएसपी सिटी-1, सीआईए इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह, एसआई जसप्रीत सिंह मुख्य अधिकारी थाना सिविल लाईन पटियाला मौजूद थे।
दोनों परिवारों का हुआ नुुक्सान: आईजी | (Patiala News)
आईजी मुखविन्द्र सिंह छीना ने कहा कि एक बिजनेस मैन की हत्या कर दी गई जबकि दूसरा बिजनेस मैन जेल की सलाखों के पीछे चला जाएगा। (Patiala News) उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों का ही नुक्सान हुुआ है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह अपने गुस्से पर कंट्रोल करें व कुछ समय विचार करने के बाद ऐसे मामले टाले जा सकते हैं। आईजी ने कहा कि पटियाला पुलिस ने जिले में कोई भी अनट्रेस हत्या का मामला नहीं रहने दिया व अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।