फर्जी दाह संस्कार की पर्ची और मृत्यु प्रमाण-पत्र तक बना चुके थे शातिर
-
बीमा राशि निकलवाने के लिए पत्नी के नाम से किया आवेदन
सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया फरीदाबाद। देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान मानव रचना के मालिक प्रशांत भल्ला के साथ धोखाधड़ी करने का एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ ठगों ने भल्ला की इंश्योरेंस पॉलिसी के करोड़ों रुपए हड़पने के चक्कर में ऐसा जाल बिछाया, जिसमें वह अब खुद ही फंस गए हैं। दरअसल इन ठगों ने प्रशांत भल्ला को मरा हुआ दिखाकर उनके नाम की इंश्योरेंस पॉलिसी को हड़पने की फिल्मी योजना बनाई थी। हैरत की बात तो यह है कि इन ठगों ने भल्ला का अंतिम संस्कार भी कर दिया। ठगों ने उनका नकली डेथ सार्टिफिकेट और स्वर्ग आश्रम की पर्ची भी बनवा ली। इसके बाद ठगों ने इंश्योरेंस पॉलिसी का क्लेम लेने के लिए कंपनी में आवेदन कर दिया।
सर्वेयर के घर पहुंचने पर खुला भेद
क्लेम का आवेदन आने के बाद कंपनी के सर्वेयर जांच के लिए भल्ला की पत्नी दीपिका भल्ला के पास पहुंचे और क्लेम को लेकर उनसे बातचीत की। श्रीमति दीपिका भल्ला अपने पति की मौत की खबर सुनकर हैरत में पड़ गई। सुरेश नाम के सर्वेयर ने श्रीमति दीपिका भल्ला को उनके पति प्रशांत भल्ला की मौत से जुड़े दस्तावेज स्वर्ग आश्रम की पर्ची और डेथ सार्टिफिकेट दिखाया। वह तुरंत समझ गर्इं कि उनके साथ कोई बड़ा फ्रॉड किया गया है। उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी प्रशांत भल्ला सहित परिवार के अन्य सदस्यों को दी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को भी सारे मामले से अवगत करवाते हुए शिकायत दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी के नाम पर खुलवाया एचडीएफसी बैंक में खाता
जालसाज इस पूरे मामले को बड़ी सफाई से अंजाम दे रहे थे, उन्होंने क्लेम की राशि लेने के लिए प्रशांत भल्ला की पत्नी के नाम पर गुडगाँव के एचडीएफसी बैंक की पालम विहार शाखा में खाता भी खुलवा लिया था, ताकि क्लेम की राशि उस खाते में आ जाए और वहां से निकाली भी जा सके। खाते खोलते वक़्त दीपिका के आधार कार्ड व पैन कार्ड की कॉपी कहाँ से आ गई, इसकी जांच भी की जा रही है।
मैट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से कराया था बीमा
पुलिस को दी शिकायत में श्रीमति दीपिका भल्ला ने बताया कि उनके प्रशांत भल्ला का मैट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी में बीमा है। पुलिस जाँच कर रही है कि कहीं ये सब बीमा कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके पति की बीमा संबंधी जानकारियां लीक तो नहीं की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।