Delhi Air Pollution Today: राष्ट्रीय राजधानी की हालत ‘गंभीर’! AQI 434 पहुंचा

Delhi Air Pollution Today

नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता गिरकर आज गुरुवार को सबसे खराब स्तर पर आकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। एक मीडिया रिपोर्ट के आंकड़ों अनुसार गुरुवार की सुबह 6 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई गिरकर 434 पर पहुंच गया। Delhi Air Pollution Today

संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे : गोपाल राय

रिपोर्ट में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के हवाले से बताया गया कि वे आज सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय स्थित ग्रीन वॉर रूम में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। रिपोर्ट में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च एक्यूआई स्तर दर्ज किया गया: जोकि निम्न प्रकार से है:-

आनंद विहार 473, अलीपुर 424, अशोक विहार 471, आया नगर 424, चांदनी चौक 405, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 436, द्वारका सेक्टर 8 457, जहांगीरपुरी 470, जेएनएस 412, नरेला 440, नेहरू नगर 462, ओखला फेज 2 441, पटपड़गंज 472, पंजाबी बाग 459, पूसा 408, आरके पुरम 457, रोहिणी 453, शादीपुर 430, वजीरपुर 467, सोनिया विहार 448 और सिरीफोर्ट 440। Delhi AQI Today

रिपोर्ट के अनुसार 0-50 रेंज में एक्यूआई को ‘संतोषजनक’ माना जाता है, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’।

बढ़ते प्रदूषण की वजह ये स्कूल रहेंगे बंद? Delhi Air Pollution Today

बढ़ते वायु प्रदूषण से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। रिपोर्ट में एक बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि यह एक ‘गंभीर मुद्दा’ है, जोकि स्कूल जाने वाले छात्रों को प्रभावित कर रहा है क्योंकि सर्दी और खांसी के मामलों में वृद्धि हो गई है।

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, MCX पर इतनी गिर गई सोने-चांदी की कीमत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here