श्रीगंगानगर (सच कहूँ / कुलदीप गोयल)। तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन और जून के महीने में चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 29 पैसे की बढोतरी की गई है। प्रदेश के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है जिससे यहां के उपभोक्ता और पेट्रोल पंप डीलर पूरी तरह से परेशान है।
- इस बढ़ोतरी के बाद श्रीगंगानगर में सामान्य पेट्रोल के दाम 106.37 रुपये प्रति लीटर है।
- डीजल के दाम 99.23 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।
- पड़ोसी राज्य पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राजस्थान के मुकाबले लगभग 10 रुपये प्रति लीटर का अंतर है।
- ऐसे में पेट्रोल और डीजल की तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे पेट्रोल पंप डीलर्स का कारोबार ठप हो गया है।
- आम उपभोक्ता भी मंहगे पेट्रोल-डीजल की मार से परेशान हैं।
खेती में आने वाली लागत निश्चित रूप से बढ़ेगी लेकिन मूल्य उतना नहीं मिल पायेगा
खेती में इस्तेमाल होने वाले पेस्टीसाइड्स से लेकर जुताई, धुलाई और गहाई सब कुछ मशीनों से होता है। किसान के पास खेती में इस्तेमाल होने वाली सभी मशीन मौजूद है, तो उसमें डीजल भी लगेगा, जो काफी महंगा पड़ेगा। किसानों का कहना है कि इससे खेती में आने वाली लागत निश्चित रूप से बढ़ेगी लेकिन मूल्य उतना नहीं मिल पायेगा। किसानों का कहना है कि एक ओर सरकार कह रही है कि किसानों की आय दोगुनी करना है लेकिन दिन प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, तो आय कहां से दोगुनी हो जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।