आमजन को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सम्बन्धी नहीं आनी चाहिए कोई परेशानी – सांसद नवीन जिंदल
- सांसद नवीन जिंदल ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में ली विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक | Kaithal News
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने वीरवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इसके तहत सांसद ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में विधायक लीला राम और नगर परिषद की अध्यक्ष सुरभि गर्ग भी मौजूद थी। इसी बीच अधिकारियों के साथ की गई बैठक में नप अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने जींद रोड स्थित मॉडल टाउन सहित शहर में पीने के गंदे पानी की समस्या पर अपनी आपत्ति जताई। Kaithal News
अध्यक्ष ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में शहर में पीने की पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। यहां तक की शहर के लोग उनके कार्यालय और आवास पर गंदे पानी की बोतलें तक भरकर लेकर आते हैं और अपना रोष जताते हैं। उनकी समस्या को कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा जाता है। परंतु इसका कोई समाधान नहीं हो पाता है। इस पर सांसद नवीन जिंदल ने मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा जवाब मांगा और कहा कि वे इस समस्या का जल्द ही समाधान कर उन्हें रिपोर्ट सौंपे।
सांसद नवीन जिंदल ने जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम बेहत्तर कार्य करते हुए जिला कैथल को विकसित बनाने के लिए भरसक प्रयास करें, तभी जाकर विकसित हरियाणा व विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़कें व अन्य मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध देना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जो भी सड़कें टुटी हुई हैं, उन्हें जल्द दुरूस्त करवाई जाए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। Kaithal News
इस मौके पर विधायक लीला राम, डीसी प्रशांत पंवार, एडीसी सी.जया श्रद्धा, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, सिंचाई विभाग के एसई मंगत राम गर्ग, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई अशोक खंडुजा, बिजली विभाग के एसई सोमबीर, लोक निर्माण विभाग के एसई जगबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, वरूण कंसल, सीएमओ रेणू चावला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मानसून के सीजन में न हो जलभराव की समस्या | Kaithal News
सांसद नवीन जिंदल ने बिजली विभाग से संबंधित रिपोर्ट लेते हुए कहा कि जहां भी पुरानी तारें हैं, उन्हें जल्द बदला जाए। नहरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून के सीजन में अपने प्रबंध करना सुनिश्चित करें, ताकि कहीं भी जल भराव की स्थिति पैदा नहीं हो। उन्होंने सिविल सर्जन से जिला में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं एवं डॉक्टर्स आदि के बारे में फीडबैक लिया और उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लोगों को किसी भी प्रकार परेशानी नहीं आनी चाहिए और बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए।
यह भी पढ़ें:– करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत