कमेटी ने दानदाताओं को किया सम्मानित

Hanumangarh News
कमेटी ने दानदाताओं को किया सम्मानित

रामबाग का जीर्णोद्धार करने में किया सहयोग

हनुमानगढ़। डबलीबास चैना के रामबाग के जीर्णोद्धार में सहयोग करने वाले दानदाताओं को रामबाग सेवा समिति कमेटी की ओर से शॉल ओढ़ाकर व शिव भगवान की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया। रामबाग में हुए कार्यक्रम में गोशाला के पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल सुथार, ओमप्रकाश बिरट, राजेंद्र, बिरट, सूर्य प्रकाश, मेट शीमा देवी, जगदीश कस्वां, लालचंद ज्याणी, पवन महला, राकेश महला, डूंगरराम ज्याणी, लेखराम बरोड़, बद्री कालवा, राजीव वर्मा, संदीप लोथिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि रामबाग में 2022 से पहले कंटीली झाडिय़ां उगी हुई थीं। इससे रामबाग में आने वाले ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। वार्ड 4, 5, 6, 7 के युवाओं की ओर से सौंदर्यकरण के तहत अगस्त 2022 से अब तक 1000 लीटर डीजल खर्च कर रामबाग की जमीन को समतलीकरण किया गया। 8 मार्च 2023 को महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना के तहत वार्ड के युवाओं की ओर से एक लाख रुपए की राशि जनसहयोग से जमा की गई। जिला परिषद से सरकार की ओर से 10 लाख रुपए का बजट पारित हुआ। इससे विश्राम भवन, अंतिम संस्कार चौक एवं इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया गया।

मार्च 2024 में श्रीगंगानगर निवासी सुभाष रणवां ने 80 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया। चौधरी सिमरथा राम ज्याणी की याद में उनके पुत्रों पूर्व सरपंच बालचन्द ज्याणी एवं भू अभिलेख निरीक्षक चंद्रभान ज्याणी की ओर से चार सीमेंट की चेयर भेंट की गई। कालूराम भाट की ओर से रामबाग में ग्रीन पार्क बनाने के लिए पौधे दिए गए व शिव भगवान प्रतिमा विश्राम भवन में पेंटिग बनाने का सहयोग किया। डूंगरराम कालवा की ओर से रामबाग में एक कमरा बनाने की घोषणा की गई। इन सभी भामाशाहों को रामबाग सेवा समिति कमेटी की ओर से शॉल ओढ़ाकर व शिव भगवान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। Hanumangarh News

आरोपों को बताया निराधार, बेवजह विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप