आढ़तियों ने कपास मंडी के गेट पर जड़ा ताला, दिया धरना

Sirsa News
Sirsa News: कपास मंडी के गेट पर ताला जड़कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते आढ़ती।

बोले, ठेकेदार द्वार नहीं जा रहा गेहूं का उठान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: सरसा की अनाज मंडी में फसल उठान की समस्या को लेकर मंगलवार को आढ़तियों ने कपास मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। आढ़तियों ने धरना देकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और उठान कार्य में तेजी लाने की मांग उठाई। करीब दो घंटे तक तालाबंदी व नारेबाजी के बाद ही गेट खोला गया। धरना दे रहे आढ़तियों ने बताया कि कपास मंडी में गेहूं की आवक जारी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा गेहूं का उठान नहीं किया जा रहा है। गेहूं का उठान न होने के कारण मंडी में जगह नहीं है। Sirsa News

अब किसानों को मंडी में गेहूं रखने की जगह नहीं मिल रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि उठान न होने के कारण संबंधित खरीद एजेंसियों द्वारा भुगतान भी नहीं हो रहा है। नियमानुसार जब तक गेहूं का उठान नहीं होता, तब तक किसानों को उसका भुगतान नहीं मिलता है। इसलिए आज उन्हें मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा है। आढ़तियों ने बताया कि अभी तक केवल 30 प्रतिशत उठान हुआ है जबकि खरीदा गया गेहूं 70 प्रतिशत मंडियों में पड़ा है, जिस कारण किसान व आढ़तियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि मंडियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और सिर्फ आढ़तियों को बारदाना उलब्ध करवाया गया है। Sirsa News

उधर प्रदर्शन की खबर मिलने पर मंडी प्रधान प्रेम बजाज मौके पर पहुंचे। उन्होंने आढ़तियों से बात की और कहा कि उठान के संबंध में बात करने के लिए एसडीएम ने मीटिंग बुलाई है। जल्द ही इसका समाधान करवाया जाएगा। इसके बाद आढ़ती शांत हुए। आढ़तियों ने स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र ही उठान कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो वे अनाज मंडी के सभी गेटों पर तालाबंदी कर धरना देंगे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– सोनीपत में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में पकड़ी गई गांव प्रहलादगढ़ की महिला