चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने विधायक गोपाल कांडा व उनके भाई गोविंद कांडा पर चुनावी आचार संहिता की सरेआम अवहेलना करने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की है। वे मंगलवार को मोहल्ला जंडवाला स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लोक अधिनियम 1951 की धारा 123 बी में साफ बताया गया है कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जा सकता। चुनाव लड़ने के इच्छुक 50 हजार से ज्यादा की नकद राशि लेकर नहीं घूम सकते, मगर भाजपा नेता गोविंद कांडा ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी हैं। Sirsa News
शर्मा ने आरोप जड़ा कि गोविंद कांडा पुलिस व प्राइवेट सुरक्षा में गाड़ियोंं में लाखों-करोड़ों रुपए लेकर इन्हें मतदाताओं के बीच बांट रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बाबत न्होंने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है और बुधवार को वे दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्रवाई न हुई तो वे कानूनी सलाह लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। इस मौके पर प्रदीप सैनी कोआॅर्डिनेटर हल्का सरसा विधानसभा, गजानंद सोनी, कैलाश कानूनगो, मनमोहन मिढा, शेखर सोनी, विनोद हिटलर, राजकुमार चंदा, गुरलाल सेखों आदि मौजूद थे। हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा के अनुज व भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि हमने कहीं कोई पैसा नहीं बांटा है। कांग्रेसी नेता ने जो आरोप लगाए है। वह गलत है। Sirsa News
Sirsa Weather Update: झमाझम बारिश से खिली किसानों के चेहरों पर मुस्कान!