Rajasthan Weather Update : जयपुर/हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप)। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटो में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राज में सर्वाधिक बारिश नोखा, बीकानेर में 6mm तथा पूर्वी राज के महवा, दौसा में 2 mm दर्ज की गई है। आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू, सीकर, अलवर, भरतपुर धोलपुर जिलों में हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कल दिनांक 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
इस बार नवम्बर में रहेगी गर्माहट | Rajasthan Weather News
नवम्बर के पहले पखवाड़ा इस बार गर्म रहने का अनुमान है। गत वर्ष नवंबर के शुरुआती दो सप्ताह अधिकतम तापमान 28 से 30 और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहा था। लेकिन इस बार अधिकतम तापमान 32 से 34 और न्यूनतम 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच घूम रहा है। रात को छोड़ दें तो वो गुलाबी ठंडक जो होती है वो अब तक महसूस नहीं की गई। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद ही मौसम में ठंडक धीरे-धीरे बढ़ेगी।
हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश
वहीँ हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में शुक्रवार की सुबह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया। इससे जिले में बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। दो दिन बादलवाही के बाद शुक्रवार को मेघगर्जन के साथ तेज बारिश हुई। झमाझम बारिश के बाद सडक़ों पर पानी बहता दिखा। बारिश से सडक़ों व गलियों में पानी भर गया। तापमान में कमी आने से सर्दी का अहसास हुआ। सुबह-सुबह घरों से निकले लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। बारिश के बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिली। Rajasthan Weather News
धनतेरस के चलते बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ी लेकिन दुकानों के आगे भरे बरसाती पानी से परेशानी हुई। हालांकि नगर परिषद कर्मचारी शहर में निचली जगहों पर भरे पानी की निकासी में जुटे नजर आए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब खत्म हो गया है। अब आसमान फिर से साफ होने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान लुढक़ने के साथ सर्दी दस्तक देगी। बारिश होने से रबी की फसल बोने वाले किसानों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। Rajasthan Weather News
बारिश के बाद वायुमंडल साफ
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक गेंहू, सरसों, चना और जौ बोने के लिए जमीन में थोड़ी नमी होना जरूरी है। बारिश से जमीन में नमी आएगी, जो बुवाई के लिए अच्छी रहेगी। दूसरी ओर बारिश के बाद वायुमंडल साफ महसूस होने लगा है। बारिश के कारण हनुमानगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल जो 400 से ऊपर था, वह गिरकर 300 से नीचे चला गया है। कुछ अरसे से पराली की आग से उठते धुएं (स्मॉग) की जलन आदि की शिकायत में मामूली कमी आई है।
डॉक्टरों का कहना है कि यह मौसम सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। लोग ऐसे मौसम की परवाह नहीं करते और गर्म कपड़े पहनने से गुरेज करते हैं। यही गलती परेशानी का सबब बन सकती है। इसलिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना जरूरी है। तभी सर्दी, जुकाम और बुखार आदि से बचा जा सकता हैं। साथ ही भोजन आदि में भी बदलाव की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:– Rain in Delhi-NCR : हुई बारिश यहां-वहां, बदली फ़िज़ा की आबो-हया!