Rajasthan Rain: रुक-रुक कर बरसते रहे बदरा, बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान!

Rajasthan Rain
Rajasthan Rain: रुक-रुक कर बरसते रहे बदरा, बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान!

हल्की बारिश से ठंड में इजाफा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सुबह से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रहा। हनुमानगढ़, संगरिया, नोहर, पीलीबंगा सहित अन्य तहसील क्षेत्रों में सुबह बादल छाने के चलते सुबह अंधेरा छाया रहा। इसके बाद तेज हवा और गडग़ड़ाहट के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। Rajasthan Rain

घने बादलों की वजह से सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए। हल्की बारिश जारी रहने और आसमान में बादल छाए रहने से लोगों की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हुई। बारिश के बीच चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन वाली सर्दी का एहसास करवाया। सडक़ों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम रही। अत्यावश्यक होने पर घर से निकल रहे लोग सर्दी का पूरे इंतजाम के साथ बाहर आए। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से सर्दी का असर बढ़ गया और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम का मिजाज | Rajasthan Rain

ठंड का असर बढऩे की वजह से लोग ठंड में ठिठुरते नजर आए। अलाव तापकर लोग सर्दी से बचने की जुगत में दिखे। मौसम एक्सपट्र्स के अनुसार प्रदेश के मौसम में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के चलते बारिश की गतिविधियां शुरू हुई हैं। बारिश होने के बाद अब अगले कुछ दिन ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है, क्योंकि इससे गेहूं, चना और सरसों जैसी फसलों के पकने में मदद मिलेगी। धरतीपुत्रों के चेहरों पर इस बारिश ने मुस्कान ला दी है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार को बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के 15 जिलों में बादल छाने, बारिश होने और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं चूरू, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में ओले गिरने की संभावना जताई। 12 और 13 जनवरी को घने कोहरे का भी अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान में मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी को एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है। इस सिस्टम का असर उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा। यहां 14 जनवरी की देर शाम आसमान में बादल छा सकते हैं और 15 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। Rajasthan Rain

Sirsa Rains: सरसा में लगातार बरसते रहे बादल! बढ़ी सर्दी, बदले हालात!