‘Har Ghar Tiranga’ Campaign: आजादी की वर्षगांठ से दो दिन पहले ही तिरंगामय हुआ शहर

Hanumangarh News

‘Har Ghar Tiranga’ Campaign: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत व भटनेर किंग्स क्लब के पांचवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रशासन की ओर से भटनेर किंग्स क्लब के सहयोग से जिला स्तरीय तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। तिरंगा वाहन रैली में भटनेर किंग्स क्लब सदस्यों सहित शहर के नागरिक सैकड़ों वाहनों के साथ शामिल हुए। रैली में काफी संख्या में ट्रैक्टर भी शामिल थे। हर वाहन पर तिरंगा लहरा रहा था। इससे पूरा शहर आजादी की वर्षगांठ से दो दिन पहले ही तिरंगामय हो गया। Hanumangarh News

भटनेर किंग्स क्लब के सहयोग से निकाली जिला स्तरीय तिरंगा वाहन रैली

वाहन रैली को जंक्शन में बाइपास रोड पर स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज से हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, नोहर विधायक अमित चाचाण, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां व जिला कलक्टर कानाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक, मनोज बड़सीवाल, गौरव जैन, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, सरपंच रोहित स्वामी, भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल, यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाने के मौके पर विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि नशे के खिलाफ जनजागृति के लिए प्रशासन व भटनेर किंग्स क्लब की तिरंगा यात्रा निकालने की पहल सराहनीय है। उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों से नशा मुक्ति का संदेश जाएगा और युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर शिक्षा-खेल व अन्य क्षेत्रों में मेहनत कर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश है कि 15 अगस्त पर सभी घरों में तिरंगा फहराया जाए। इसी कड़ी में यह आयोजन किया गया है। जिला कलक्टर ने नागरिकों से 15 अगस्त को सभी घरों में तिरंगा फहराने की अपील करते हुए बताया कि तिरंगे की व्यवस्था की गई है।

सैकड़ों वाहनों के साथ जंक्शन-टाउन में निकाली तिरंगा रैली | Hanumangarh News

इसके अलावा लगातार विभिन्न आयोजन कर लोगों की इसमें भागीदारी करते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। तिरंगा वाहन रैली कलक्ट्रेट होते हुए धान मंडी, शहीद भगत सिंह चौक, राजीव चौक, टाउन के भारत माता चौक, एनएमपीजी कॉलेज, चिल्ड्रन स्कूल, धान मण्डी, बिश्नोई धर्मशाला के आगे से होते हुए भद्रकाली मार्ग स्थित शहीद स्मारक के समक्ष पहुंचकर समाप्त हुई। Hanumangarh News

Punjab Weather Update : पंजाब के होशियारपुर में अचानक आई भारी बारिश ने मचाई तबाही