‘ट्राईडैंट दीवाली मेला’: ट्राईडैंट के उत्पाद खरीदने में शहरवासियों में दिखाया भारी उत्साह

Ludhiana News
Trident Diwali Mela’: ट्राईडैंट के उत्पाद खरीदने में शहरवासियों में दिखाया भारी उत्साह

प्रसिद्ध पंजाबी गायक सतिन्द्र सरताज देंगे प्रस्तुति | Ludhiana News

बरनाला/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Trident Diwali Mela: ट्राईडैंट ग्रुप के संस्थापक व पंजाब योजना बोर्ड के वाईस चेयरमैन पदमश्री राजेन्द्र गुप्ता के निर्देशों के तहत विशाल दीवाली मेला रविवार को दूसरे दिन में शामिल हो गया। ट्राईडैंट ग्रुप उद्योग के अरूण मैमोरियल में पहले ही दिन मेले को लेकर शहर में भारी उत्साह नजर आया। इस मेले में ट्राईडैंट से जुड़े कर्मचारी व उनके परिवारों सहित शहरियों को खुला निमंत्रण दिया गया है। ट्राईडैंट दीवाली मेले के दूसरे दिन जहां शहरवासियोंं ने विभिन्न खाने-पीने की स्टालों का आनंद उठाया, वहीं विभिन्न उत्पादों की खरीददारी की। Ludhiana News

ट्राईडैंट ग्रुुप के उत्पाद टावल, बैड शीट, बाथ रोब, कम्बल आदि स्टालों पर खरीददारी को लेकर शहरवासियों की भारी भीड़ नजर आई। मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। ट्रैडिशन फैशन शो व वैस्ट्रन ट्रूप डांस चंडीगढ़ की तरफ से डांस, कोरियोग्राफी व नाटकोंं द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। स्टेज की एंकरिंग सुप्रीत सिद्धू ने बाखूबी ढंग से की। ट्राईडैंट अधिकारी मिनी गुप्ता, सविता कलवानिया, एडमिन हैड रमन चौधरी, साहिल गुलाटी, रोहन भार्गव, मनोज सिंह, अनिल गुप्ता, अभी चड्डा, मनजिन्दर आदी, जगराज सिंह पंडोरी ने बताया कि यह मेला 28 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगा। Ludhiana News

मेले दौरान बच्चों के झूले, स्टेज संस्कृति कार्यक्रम, गिद्धा-भांगड़ा, गीत संगीत व विभिन्न तरह की खरीददारी के लिए स्टालें लगाई जा रही है। मेले में सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बच्चों के लिए झूलों का मुफ्त प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्राईडैंट दीवाली मेला साल 2000 से लगातार लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को शाम 7 बजे प्रसिद्ध गायक व अदाकार सतिन्द्र सरताज प्रस्तुति देंगे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Delivery Boy: अज्ञात वाहन के रौंदने से डिलीवरी बॉय की हुई दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here