मुख्य सचिव ने सिविल व पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से की मीटिंग, कहा-खेलों से जुड़कर नशों से दूर होंगे युवा

Chandigarh News
Chandigarh News : अधिकारियों के साथ मीटिंग करते पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा। मुख्य सचिव ने सिविल व पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से की मीटिंग, कहा-खेलों से जुड़कर नशों से दूर होंगे युवा

मुख्य सचिव ने खेलों में ज्यादा काम करने के दिए आदेश

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: राज्य में नशों जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के निर्देशों पर पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बुधवार को इस दिशा में सभी प्रमुख विभागों दरम्यान तालमेल व सहयोग के सिद्धांतों पर आधारित बहु-नुकाती रणनीती तैयार करने के लिए कहा है। सिविल व पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते वर्मा ने राज्य में नशों से प्रभावित जगहों की पहचान करने के साथ-साथ राज्य में पाबन्दीशुदा दवाईयां बेचने वाले कैमिस्टों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नई भर्ती व पदोन्नितयों द्वारा ड्रग्ग कंट्रोलरों की क्षमता बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में नशा तस्करों को सख्त सजाएं यकीनी बनाने के लिए कई सुधार करने पर भी विचार कर रही है।

वर्मा ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट को पूरी मुस्तैदी व ईमानदारी से लागू किया जाए व नशा तस्करों को ऐसी सजाएं दी जाएं, जिससे वह इस बुराई से हमेशा के लिए दूर हो जाएं व उनकी जायदाद जब्त करने को भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने माल विभाग व पुलिस को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि ड्रग मनी द्वारा हासिल की गई हर जायदाद को जब्त किया जाए। उन्होंने कहा कि एनसीओआरडी की मीटिंगें राज्य व जिला स्तर पर निरंतर हों। Chandigarh News

मीटिंग में विशेष मुख्य सचिव खेल सर्वजीत सिंह, विशेष मुख्य सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास राजी पी. श्रीवास्तवा, डीजीपी गौरव यादव, विशेष डीजीपी (विशेष टास्क फोर्स) कुलदीप सिंह, सचिव सेहत अजोए शर्मा, सचिव ग्रह गुरकीरत कृपाल सिंह, कमिशनर फूड एंड ड्रगट्रेशन अभिनव त्रिखा, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विनय बुबलानी, उच्च शिक्षा के डायरैक्टर अंमृत सिंह, ए.डी.जी.पी. (इंटैलीजैंस) आरके जैसवाल, एससीईआर.टी एंड एलीमैंट्री शिक्षा के डायरैक्टर अमनिन्दर कौर बराड़ व ग्रामीण विकास के अतिरिक्त डायरैक्टर संजीव गर्ग शामिल थे।

वर्मा ने खेल गतिविधियों में विस्तार करने पर दिया जोर | Chandigarh News

वर्मा ने राज्य में खेल गतिविधियों में विस्तार कर युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने पर भी जोर दिया। वर्मा को अवगत करवाया गया कि नई खेल नीति के के तहत 3-4 किलोमीटर के दायरे में आते गांवों को कवर करने के लिए 1000 नई खेल नरर्सियां स्थापित करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने युवा सेवा विभाग को युवाओं को अच्छी सेहत के लि प्रेरित करने के लिए ट्रैकिंग, ट्रेल, टूर आदि गतीविधियों को बढ़ाने के लिए कहा।

उन्होंने ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग को हिदायत दी कि वह पंचायतों को नशा मुक्त गांवों की शपथ दिलाने के लिए प्रेरित करें। वर्मा ने उच्च शिक्षा व स्कूल शिक्षा विभागों को कहा कि वह विद्यार्थियों को नशों के बुरे प्रभावों से अवगत करवाएं व उनको सेहतमन्द जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्करों व स्टाफ को एंटी ड्रग्ग मास कॉन्टैक्ट कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए भी कहा ताकि नशों पर रोक लगाई जा सके। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख की ठगी