Sunita Kejriwal: ”दिल्ली सीएम को 10 साल तक जेल में रखेंगे?”

Sunita Kejriwal

Lok Sabha Election 2024: अहमदाबाद। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में अपनी ताकत झोक दी है। अपने पति की अनुपस्थिति में सुनीता केजरीवाल ने आप के लोकसभा अभियान की कमान संभाल ली है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सुनीता ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। एक चुनाव प्रचार के दौरान सुनीता केजरीवाल ने जनता से सवाल पूछा कि यदि जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उन्हें 10 साल तक जेल में रखेंगे? Sunita Kejriwal

सुनीता केजरीवाल गुजरात के भावनगर में एक रैली को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि उनके पति, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले 40 दिनों से जबरदस्ती जेल में बंद कर दिया गया है, जोकि स्पष्ट रूप से तानाशाही है। वह पढ़ा-लिखा, देशभक्त और सच्चा व्यक्ति है। समाज सेवा के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और झुग्गियों में जाकर उनके लिए काम किया। जब हमारी शादी हुई तो उन्होंने मुझसे बस एक ही सवाल पूछा था कि मैं समाज सेवा करना चाहता हूं, तुम्हें कोई एतराज तो नहीं? Sunita Kejriwal

इससे पहले गुजरात के भरूच और भावनगर लोकसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियों में जाने से पहले सुनीता केजरीवाल गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने (भाजपा) चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को जबरदस्ती सलाखों के पीछे डाल दिया ताकि उनकी आवाज लोगों तक न पहुंच सके। लेकिन लोग बहुत समझदार हैं और वे इसका जवाब अपने वोटों से देंगे। Sunita Kejriwal

Man Kills Pet Dog: भतीजे को ‘काटने’ पर व्यक्ति ने की पशु क्रूरता की हदें पार!