Amrit Bharat Station Scheme : रींगस रेलवे स्टेशन की बदलती तस्वीर! लगभग 75% कार्य पूर्ण

Amrit Bharat Station Scheme

Amrit Bharat Station Scheme : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार ने बताया कि पुनर्विकसित रींगस रेलवे स्टेशन (Ringas Railway Station) पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करेंगे।

डीआरएम ने बताया कि रींगस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर बाउंड्री वॉल का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है साथ ही सिग्नल व टेलीकॉम विभाग की नवनिर्मित बिल्डिंग का कार्य पूर्ण कर विभाग द्वारा उपयोग मे ली जा रही है । एवं स्टेशन पर सामान्य शौचालय का भी कार्य पूर्ण कर लिया गया व रेलवे स्टाफ हेतु 12 क्वार्टर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। साथ ही स्टेशन पर एग्जिट हॉल का कार्य 90% पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन का सकुर्लेटिंग एरिया का कार्य किया जा रहा है व अन्य कार्य प्रगति पर है। Amrit Bharat Station Scheme

17.39 करोड़ की लागत से निम्न कार्य करवाए जाने की योजना

1. स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान, साइनेज इत्यादि में सुधार तथा सकुर्लेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य’
2. दो पहिया,चौपहिया एवं दिव्यांगजन के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा’
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का प्रावधान,दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेशझ्रकक्ष का कार्य।
4. स्टेशन पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग शौचालयों के साथ बेहतर प्रतीक्षा- कक्ष का प्रावधान, सकुर्लेटिंग एरिया में पे एण्ड यूज शौचालय का कार्य।
5. नये अतिथी झ्र कक्ष (वीआईपी रूम) की सुविधा।
6. स्टेशन भवन के आंतरिक तथा बाहरी भाग का सुधार तथा 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का प्रावधान।
7. नये प्लेटफार्म आश्रयों (सेल्टर्स) का प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं सहित नये शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान जिसमें सभी सुविधाओं तक दिव्यांग जनों की पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त स्थान पर लगाना।
8. प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड का प्रावधान। Amrit Bharat Station Scheme

Bangladesh Hindus Protest : बांग्लादेश में हिंदुओं की मांग, ‘‘हम सुरक्षा चाहते हैं क्योंकि हमारा जीव…