नशे को दूर करना ही उदेश्य: डॉ. संजय जांगड़ा
जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Julana News: कस्बे के फायर ब्रिगेड कार्यालय में भांग के काफी पौधे उगे हुए थे। सूचना पाकर नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा फायर ब्रिगेड कार्यालय में नपा के सफाईकर्मियों को लेकर पहुंचे। कर्मचारियों को सफाई करते देख डॉ. संजय जांगड़ा खुद भांग के पौधों को उखाड़ने लगे। उनके साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी भांग को उखाड़ने में जुट गए और कुछ समय बाद कार्यालय परिसर को भांग के पौधों से मुक्त कर दिया। डॉ. जांगड़ा ने कहा कि बढ़ते हुए नशे को रोकने के लिए हमें आगे आना होगा। Jind News
सभी लोग इस अभियान में सहयोग दें। जहां भी भांग के पौधे दिखाई दें उसे उखाड़ फेंके। नशा इंसान को खत्म ही नहीं करता बल्कि बच्चों के भविष्य को भी खराब कर देता है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के साथ जुड़कर अपने आस पास सफाई रखें ताकि बीमारियां अपने पैर ना पसार सकें। इस मौके पर संग्राम सिंह, सतबीर, नरेंद्र, विनोद आदि मौजूद रहे। Jind News
यह भी पढ़ें:– साइबर अपराधियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले चार लोग गिरफ्तार