अध्यक्ष चुनाव और शपथ ग्रहण समारोह जल्द कराने की मांग
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: संगरूर नगर कौंसिल के अध्यक्ष की कुर्सी ढाई महीने बीत जाने के बाद भी खाली पड़ी है, जिसके चलते शहर के विकास कार्य ठप हो गए हैं। गत 21 दिसंबर को हुए नगर कौंसिल चुनाव में 10 निर्दलीय, 9 कांग्रेस, 7 आप और 3 भाजपा पार्षद जीते थे। बाद में 4 निर्दलीय पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन सत्तापक्ष अब तक अध्यक्ष का चुनाव नहीं करा पाई। इससे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वॉर्ड नंबर 28 से जीते पार्षद सतिंदर सैनी ने कहा कि विजेता पार्षद अभी तक हस्ताक्षर भी नहीं कर सकते। Sangrur News
शपथ ग्रहण समारोह न होने से पार्षद अपनी जिम्मेदारियां निभाने में हिचक रहे हैं, क्योंकि कार्यकाल शपथ के बाद ही शुरू होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरिंदर कौर भराज किसी कारण से चुनाव नहीं होने दे रही हैं, जिससे लोगों में रोष बढ़ रहा है। सैनी ने कहा कि पंजाब म्यूनिसिपल एक्ट के तहत शपथ और चुनाव जल्द कराए जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन 7 दिनों में कार्रवाई नहीं करता, तो पार्षद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
संगरूर के जीते पार्षदों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र | Sangrur News
संगरूर के कुछ विजयी पार्षदों ने डिप्टी कमिश्नर को मांग-पत्र सौंपा, जिसमें अध्यक्ष चुनाव और शपथ ग्रहण समारोह जल्द कराने की मांग की गई। इसमें सतिंदर सैनी, परमिंदर पिंकी, मनोज कथूरिया, हिमांशु गाबा, ज्योति गाबा, दीपक गोयल, हैप्पी कंडा, दीपक जिंदल आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें:– Traffic Surveillance Systems: मोहाली में 21 करोड़ के सर्विलांस सिस्टम व ट्रैफिक सिस्टम का उद्घाटन