Jawahar Navodaya Vidyalaya Yojana: नई दिल्ली, (एजेंसी)। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय योजना के तहत ऐसे क्षेत्रों में 28 नवोदय विद्यालय (एनवी) स्थापित करने को मंजूरी दी है, जिन क्षेत्रों में दूर-दराज पर भी नवोदय विद्यालय नहीं हैं। इन विद्यालयों से 15,680 छात्र फायदा उठा पाएंगे। Navodaya Vidyalaya Yojana
प्रधानमंत्री ने नवोदय विद्यालय योजना की काफी प्रशंसा की और इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूली शिक्षा हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी के तहत सरकार देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने जा रही है और इसको मंजूरी भी दे दी गई है। इससे आवासीय और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का दायरा बढ़ेगा। Navodaya Vidyalaya
कुल 2,359.82 करोड़ रुपये की लागत आएगी | Navodaya Vidyalaya Yojana
इन विद्यालयों की स्थापना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक 5 वर्षों में कुल 2,359.82 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक नवोदय विद्यालय में 560 छात्र लाभ उठा सकेंगे। इस प्रकार 28 नए नवोदय विद्यालयों से 15,680 छात्र लाभान्वित हो पाएंगे। इतना ही नहीं इन विद्यालयों की स्थापना से 1316 नए लोगों को रोजगार भी प्रदान किया जा सकेगा। एक विद्यालय में 47 लोग रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि नवोदय विद्यालय पूरी तरह से आवासीय, सह-शिक्षा विद्यालय हैं, जोकि मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिभाशाली बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रवेश चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। लगभग 49,640 छात्र हर साल नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेते हैं। वर्तमान समय में देश भर में 661 स्वीकृत नवोदय विद्यालय हैं, जिसमें 653 कार्यरत हैं। Navodaya Vidyalaya Scheme
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि होती है। हाल के वर्षों में नवोदय विद्यालयों में लड़कियों ने (42%), साथ ही एससी (24%), एसटी (20%) और ओबीसी (39%) बच्चों ने खुद को पंजीकृत कराया है। Navodaya Vidyalaya Yojana
Pollution Crisis of Ganga: गंगा के अस्तित्व पर मंडराता प्रदूषण का संकट