दलित युवक की मौत का मामला: शोक जताने पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

The case of the death of a Dalit youth:

बोले, युवक की मौत के जिम्मेवार पुलिस कर्मचारियों को हो फांसी

-सरकार से पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की मांग

झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। झज्जर पुलिस चौकी में मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मृतक राजेश के घर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे और शोक व्यक्त किया। मृतक की मां ने केजरीवाल को सारी आप बीती सुनाई। राजेश की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसके पुत्र की हत्या की है। केजरीवाल काफी देर तक मृतक की मां की बात सुनते रहे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि पुलिस चौकी में राजेश की हत्या हुई है। केजरीवाल ने कहा कि कोई कैसे चौकी में आत्महत्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषी पुलिस कर्मचारियों को फांसी दे तथा परिवार को आर्थिक मदद दे। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां तक की पुलिस चौकी व थाने भी सुरक्षित नही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक राजेश की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे। लेकिन सरकार मौन धारण किए बैठी है। केजरीवाल ने मांग की कि झज्जर के मृतक राजेश के परिवार के अलावा दलित परिवारों को सरकार सुरक्षा की गारंटी दे। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द, सुरेन्द्र नागल, अश्विनी दुल्हेड़ा सहित काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।