सेना के बंकर में युवक की लाश मिलने का मामला, समझौता वार्ता के पश्चात शव का पोस्टमार्टम हुआ

Sri Ganganagar News

Army bunker dead body case: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में गांव जनतावाली में नहर के किनारे सेना के एक बंकर में एक युवक की लाश मिलने के मामले को लेकर आज दिन भर माहौल गर्म रहा। मृतक युवक प्रवीण वर्मा (22) के परिवारजन तथा गांव के लोग दिन भर धरना देकर बैठे रहे। उनके द्वारा मांग की गई की प्रवीण की कथित रूप से हत्या करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाया जाए। उसके परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने देर शाम बताया कि लोगों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता होने के पश्चात पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति हो गई। Sri Ganganagar News

शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया | Sri Ganganagar News

वार्ता में हुई सहमति के मुताबिक प्रवीण के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। प्रवीण के लापता होने पर थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी रिपोर्ट मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के कारण थाने के दो हवलदारों शेरसिंह और सीताराम को हटाया गया है।इनके विरुद्ध विभागीय जांच अनूपगढ़ के डीएसपी प्रशांत कौशिक करेंगे जबकि प्रवीण की मौत के संदर्भ में दर्ज किए गए हत्या के मामले की जांच सूरतगढ़ के डीएसपी प्रतीक मील करेंगे।

देर शाम पोस्टमार्टम होने के पश्चात प्रवीण के शव को परिवारजन अंतिम संस्कार के लिए अपने चक 19-जीडी ले गए। प्रवीण की लाश कल दोपहर सेना के बंकर में मिली थी। पुलिस के मुताबिक उसके एक हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। वही उसका मोबाइल फोन भी पड़ा था। मृत्यु संदिग्ध होने के कारण श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से मौके पर पहुंची एफएसएल तथा एमओबी की टीमों द्वारा जांच पड़ताल की गई। Sri Ganganagar News

Reet Exam 2024: जिले में 39 परीक्षा केन्द्रों पर होगी रीट परीक्षा, 37831 अभ्यर्थी पंजीकृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here