Gold Chain Snatched: हनुमानगढ़। गाड़ी रूकवा युवक के साथ मारपीट करने व गले में पहनी सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में एक नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार मनप्रीत सिंह (30) पुत्र सुखपाल सिंह जटसिख निवासी वार्ड 11, डबलीबास कुतुब ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह 26 मार्च की रात्रि 10 बजे अपनी माता हरदीप कौर, चाची रानी पत्नी सुखमन्द्र सिंह व परिवार के बच्चों के साथ गांव में पीरों के दीवान से गाड़ी में वापस अपने घर आ रहा था। Chain Snatching News
रास्ते में वार्ड 10, डबलीबास मौलवी में राजपूतों वाली गली में गाड़ी लेकर आया तो गली में टैंट लगा हुआ था। इसका उसे पता नहीं था। जब वह गाड़ी को वापस मोडने लगा तो इतने में वहां पर छिन्द्रपाल उर्फ चीना ओड का लड़का अनिल व उसके एक साथी ने आगे होकर गाड़ी रूकवा ली। उसने अपनी गाड़ी का शीशा नीचे किया तो अनिल व दूसरे लड़के ने कहा कि वह गाड़ी यहां क्यों लेकर आया। यह कहकर दोनों ने उसे खींच कर गाड़ी से नीचे उतार कर थाप-मुक्कों से मारपीट की व गाली-गलौज करने लगे। गले में पहनी हुई सोने की चेन छीन ली।
उसकी माता व चाची ने मारपीट करने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। उसी समय मौके पर जागरण से उसके ताया नक्षत्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, हरप्रीत सिंह व अन्य व्यक्ति शोर सुनकर मौके पर आए और उन्हें इन दोनों के चंगुल छुड़वाया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप मीणा के सुपुर्द किया है। Chain Snatching News
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग