किसानों और गांव-स्तरीय टीमों के साथ बैठकें कर जागरूकता बढ़ाई जा रही
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) सतवंत सिंह द्वारा कोठे गोबिंदपुरा, धनौला में रविवार को बैठकें की गई। उन्होंने बताया कि उद्यमी किसानों को कृषि मशीनों पर सब्सिडी प्रदान की गई है ताकि अधिकतम क्षेत्र पर पराली के उचित प्रबंधन के लिए किसानों को प्रेरित किया जा सके। उन्होंने बताया कि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बनाए रखते हुए वातावरण को प्रदूषण से बचाना समय की एक आवश्यकता है, जिसमें किसानों के सक्रिय योगदान की आवश्यकता है। Barnala News
इसके अतिरिक्त, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग के कर्मचारी और अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पराली प्रबंधन के तरीकों के बारे में जानकारी देने में जुटे हुए हैं। इस अंतर्गत, एसडीएम महल कलां हरकंवलजीत सिंह के नेतृत्व में महल कलां में, एसडीएम तप्पा ऋषभ बांसल की अगुवाई में तपा और अन्य अधिकारियों द्वारा अनाज मंडी, हंडियाया व धनौला आदि में बैठकें की गई और पराली के नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। Barnala News
यह भी पढ़ें:– बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार