फरीदाबाद सच कहूँ/राजेंद्र दहिया । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘प्रधानमंत्री चोर है’ के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक संवैधानिक संस्थान है, संवैधानिक पद है, जिस पर कोई भी सुशोभित हो सकता है इसलिए इस प्रकार के बयान देकर कांग्रेसियों ने कांग्रेस के मापदंड को समाप्त कर दिया है
।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं को चौकीदार इसलिए बताया कि वह इस मनोभावना से प्रेरित होकर देश सेवा में कार्य कर रहे हैं और चौकीदार की तरह देश के लोगों की सुरक्षा, घुसपैठियों पर नजर सहित देश को विकसित करने में लगे हैं। रविवार को वे यहां मलेरना बाईपास रोड स्थित महाराजा पैलेस में विजय संकल्प जनसभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की वहीं मंच संचालन जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर ने किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों से पुन: मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का किया आह्वान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय कुंठा, निराशा व हताशा के दौर से गुजर रही है क्योंकि कांग्रेस को लगने लगा है कि प्रबल राजनैतिक इच्छाशक्ति को कोई मजबूत कर सकता है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने जनसभा में आए लोगों से आह्वान किया कि वह भी मैं भी चौकीदार बनकर अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा की गारंटी लें। इससे पहले नगर निगम के पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना, वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयवीर खटाना व वार्ड नंबर 4 के पार्षद जयवीर खटाना ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में कलराज मिश्र की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, लोकसभा फरीदाबाद की संयोजक नीरा तोमर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, मेयर सुमन बाला, भाजपा नेता नयनपाल रावत, चेयरमैन हरियाणा सरकार अजय गौड़, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।