कैबिनेट मंत्री ने 5 गांवों में 85 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य करवाए शुरु

Sangrur News
Sangrur News: नई सड़कों के नींव पत्थर रखते हुए कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल।

सम्पर्क सड़कों के निर्माण से वाहनों की आवाजाही भी आसान होगी, कई अन्य महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं भी प्रगति पर हैं: बरिंदर कुमार गोयल

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। Lehragaga News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में लहरा विधानसभा क्षेत्र को संवारने के लिए करोड़ों रुपए के विकास प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं और ये प्रोजेक्ट मुख्य रुप से गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों की जरुरतों को पूरा करेंगे। यह विचार कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने लहरा विधानसभा क्षेत्र के 5 गांवों में संपर्क सड़कों और कच्चे रास्तों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के अवसर पर व्यक्त किए। Sangrur News

उन्होंने कहा कि गांव कोटड़ा, गोबिंदपुरा जवाहरवाला, बखौरा खुर्द, बखौरा कलां, गुरने कलां और अलीशेर में इन सड़कों की हालत बहुत दयनीय है और इनका पुनर्निर्माण समय की मांग है। गोयल ने बताया कि अलीशेर से मंदिर माता शेरांवाली व स्कूल, फिरनी गांव कोटड़ा, हाई स्कूल बखौरा कलां, गुरने कलां गुरुद्वारा साहिब की फिरनी, गोबिंदपुरा जवाहर वाला से कोटड़ा लेहल, बखौरा खुर्द की फिरनी तक सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है तथा अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 6 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर करीब 85 लाख रुपए की लागत आएगी। Sangrur News

गोयल ने कहा कि संपर्क सड़कें आगे मुख्य सड़कों से मिलती हैं और रबी व खरीफ सीजन के दौरान इन सड़कों पर फसलों को ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है और सड़कों के निर्माण से वाहन चालकों को बड़ी राहत महसूस होगी। उन्होंने कहा कि कुछ सड़कों पर धार्मिक स्थल और स्कूल भी स्थित हैं और इनके निर्माण से श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। Sangrur News

गोयल ने कहा कि लहरा से मूनक तथा मूनक से खनौरी तक की सड़कें भी पास हो चुकी हैं तथा इनका काम भी अगले एक-दो महीने में शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों को 10 फुट से 18 फुट चौड़ा किया जाना है, उनके लिए भी योजनाएं प्रगति पर हैं और वह हलका लहरा में सड़क परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर पीए राकेश कुमार गुप्ता, एसडीओ सुखवीर सिंह, गांव कोटड़ा के सरपंच गोरखा सिंह, निर्मल सिंह, हरजीत सिंह, रिंकू सिंह, ट्रक यूनियन गांव गोबिंदपुरा जवाहरवाला के पूर्व प्रधान मिट्ठू सिंह, गोबिंदपुर जवाहरवाला के सरपंच हरविंदर सिंह, विक्की कुमार, मेजर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरलाल सिंह सरपंच बखोरा कलां, गुरतेज सिंह गुरने कलां के साथ विभिन्न गांवों के सरपंच, ग्राम पंचायतें और आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– Pickpockets Arrested: बसों में जेब काटने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार