Cabinet Minister: कैबिनेट मंत्री ने गांव थेड़ी में 50 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Malout News
Malout News: कैबिनेट मंत्री ने गांव थेड़ी में 50 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

सरकार गांवों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बडे स्तर पर कर रही प्रयास: डॉ. कौर

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: गांवों के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाते पंजाब सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत नए प्रॉजैक्ट लागू किए हैं। इन कोशिशें के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट हलके के गांव थेड़ी में लगभग 50 लाख की लागत से तैयार होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की तरक्की के लिए वचनबद्ध है व सरकार गांवों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बडेÞ स्तर पर प्रयास कर रही है। Malout News

उन्होंने कहा कि पंजाब के हर गांव को विकास स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं, जिसके तहत गांव थेड़ी में भी नए कार्य किए जा रहे हैं। इस समारोह दौरान सर्कल इंचार्ज तरनप्रीत सिंह सिद्धू, गांव थेड़ी के सरपंच मनी ढिल्लों, नम्बरदार फकरसर, पीए अर्श सिद्धू, ब्लॉक प्रधान मीका भुल्लर, पीए शिन्दरपाल, बीडीपीओ मनजोत सिंह सोढी, जेई आशीष मोंगा, जेई रजत चुघ, पंचायत सचिव राजा सिंह, बलदेव चट्ठा व अन्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। Malout News

यह भी पढ़ें:– Suicide: कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here