Bus Accident: दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में पलटी बस, दो घायल

Kurukshetra News
Ismailbad News: दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में पलटी बस, दो घायल

इस्माईलाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Ismailbad News: रविवार को क्षेत्र के गांव ठोल के निकट हाईवे पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में एक निजी बस गड्ढे में उतर गई और पलट गई। हादसे में बस में सवार दो लोगों को चोटें आई है। हाईवे 152 पर सामने से आ रही गाड़ी को बचाने की कोशिश में बस सड़क किनारे बने नीचले हिस्से में उतर गई। सुबह के समय कोहरा होने के कारण गढ्ढा दिखाई नहीं दिया और बस पलट गई। बस में छह यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दो सवारियों को चोटैं आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई7 बस अंबाला से पिहोवा जा रही थी। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– किसानों की समस्याओं की अनदेखी न करें अधिकारी: अशोक भाटी