मामले के चार वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों में एक बैनामा लेखक भी शामिल | Kairana News
- पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र देकर की कार्यवाही की मांग
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: खादर क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान में दबंगों ने एक गरीब महिला का आशियाना उजाड़ दिया। आरोपियों ने मकान के ऊपर डाले गए छप्पर को तहस-नहस कर दिया। मामले के कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। आरोपियों में एक बैनामा लेखक भी शामिल है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। Kairana News
बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर चार अलग-अलग वीडियों वायरल हो रहे है। वायरल वीडियों खादर क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान के बताए जा रहे है, जिनमें करीब आधा दर्जन लोग एक छप्पर को तोड़ते हुए नजर आ रहे है। वीडियों में नजर आ रहे लोग छप्पर के नीचे रखे हुए सामान को इधर-उधर फेंकते दिख रहे है। वीडियो में एक महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है। वह आरोपियों से छप्पर व सामान आदि न तोड़ने की गुहार लगाते हुए सुनाई पड़ रही है। वायरल वीडियो में एक बैनामा लेखक भी नजर आ रहा है, जो जनपद न्यायालय परिसर में बैठकर बैनामा लेखन का कार्य करता है।
उक्त बैनामा लेखक भी अपने गुर्गों के साथ मिलकर छप्पर की बल्ली उखाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने मामले का एक शिकायती-पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है, जिसमें आरोपियों पर छप्पर व चारपाई तोड़ने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि मामले का शिकायती-पत्र प्राप्त हुआ है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Nitesh Luhach: बचपन में फुटबाल खेलते थे नितेश, ट्रेन की चपेट में आने से गंवाया पैर तो थाम लिया बैडमिंटन रैकेट