साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगा पुल : कम्बोज | Jalalabad News
जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। आज शुक्रवार को हल्का विधायक ने ढाणी नत्था सिंह में 77 सालों की मांग को पूरा करते हुए पुल की आधारशिला रखीं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोल्डी कंबोज ने कहा कि वो हल्के के लोगों को काम करके दिखाना चाहते हैं क्योंकि लोगों ने उनके बहुत प्यार दिया जिसका कर्ज वो हल्के में विकास की गंगा बहा कर उतराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने यह पुल मंजूर किया हैं उसके लिए उनका धन्यवाद। यह पुल सात गावों के लोगों के साथ साथ बीएसएफ के जवानों को भी लाभ देगा। किसानों को सारी जिंदगी दरिया पर कर नहीं आना पड़ेगा।नई तकनीक से यह पुल बनेगा जो कि 23 फुट चौड़ा होगा और 9 महीनों में बन कर तयार होगा। Jalalabad News
एमएलए ने आगे कहा कि हेल्थ और एजुकेशन पर पूरा जोर लगाया जा रहा हैं। जलालबाद और अरनीवाला में मोहल्ला क्लीनिक जल्द खोले जाएंगे। इस गांव की मांग थी कि प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करके मिडिल बनाया जाए जिसकी फाइल जा चुकी हैं। इस गांव के बच्चों को सात किलोमीटर दूर पड़ने जाना पर रहा हैं। उन्होंने कहा कि जलालाबाद हल्के के स्कूलों के लिए 109 कमरों के लिए 36.40 लाख की ग्रांट पंजाब सरकार के जारी की हैं।
विधायक ने कहा कि वो फूड सप्लाई विभाग का भी आभार व्यक्त करते हैं कि 2 सालों में किसानों को फसल बीजने, सेल करने और पेमेंट की दिक्कत नहीं आई। इस मौके उनके साथ ट्रक यूनियन के प्रधान और शहरी प्रधान अंकुश मुटनेजा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन देव राज शर्मा मौजूद थे। Jalalabad News
यह भी पढ़ें:– स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम ने जांचा बच्चों का स्वास्थ्य